जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या की
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सौदनारा सुंबल इलाके की है। मृतक की पहचान के मधेपुरा निवाी मोहम्मद अमरेज के तौर पर हुई है। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
राजौरी में हुआ था आतंकी हमला
प्रवासी मजदूर को निशाना बनाए जाने की घटना से कुछ ही घंटे पहले रजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। यहां गुरूवार सुबह तड़के आतंकियों ने सेना के एक कैंप में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए और तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। आशंका है कि आतंकी उरी हमले की तरह सैनिकों को निशाना बनाने की फिराक में थे।
मई-जून में प्रवासियों पर बढ़े थे हमले
प्रवासी मजदूर पर हमले की घटना की मई-जून की याद दिला दी है, जब कश्मीर में प्रवासी मजदूरों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े थे। उस दौरान आतंकी ने एक के बाद एक निशाना बनाकर हत्याएं की थी, जिससे लोगों में डर फैल गया था और कुछ लोग घाटी छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए थे।
जून में हुई थी बैंक मैनेजर की हत्या
जून में कुलगाम जिले में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या की थी। आतंकियों ने मोहनपोरा इलाके में स्थित एलाक्वाई देहाती बैंक में घुसकर इसके मैनेजर विजय कुमार को निशाना बनाया था। हमले में विजय गंभीर रूप से घायल हुए और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। इस घटना से दो दिन पहले एक महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई थी।
एक साथ हुईं कई लक्षित हत्याएं
बता दें कि कश्मीर में मई-जून के दौरान कई लक्षित हत्याएं हुई थीं, जिनमें मुख्य तौर पर अल्पसंख्यकों (कश्मीरी पंडित और हिंदू प्रवासी मजदूरों) को निशाना बनाया गया था। 25 मई को आतंकियों ने बडगाम के चादूरा में टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या कर दी थी। इससे पहले आतंकियों ने बडगाम में तहसीलदार के दफ्तर में घुसकर एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।