
बिहार बोर्ड ने जारी की वस्तुनिष्ठ सवालों की आंसर की, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
क्या है खबर?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर की जारी कर दी है।
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं।
आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 4 दिन का समय दिया गया है। जिन छात्रों को आपत्ति है, वे 10 मार्च की शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
नतीजे
कब जारी होगा रिजल्ट?
बिहार बोर्ड ने छात्रों को 10 मार्च तक ही आपत्ति दर्ज कराने की अनुमति दी है। इसके बाद से रिजल्ट बनाने के काम में तेजी आएगी।
अभी कॉपियों की चेकिंग की जा रही है। मीडिया सूत्रों की मानें तो मार्च के दूसरे सप्ताह में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि 13 से 15 मार्च के बीच रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
उम्मीदवार अपडेट्स के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।
परीक्षा
फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हुई थी और 22 फरवरी को समाप्त हुई थी।
इसी प्रकार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुई थी और 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी।
इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 16.37 लाख छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें पहले चरण में 8,25,121 छात्र और दूसरे चरण में 8,12,293 छात्र शामिल हुए थे।
12वीं में राज्यभर से 13,18,227 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था।
मूल्यांकन
दो शिफ्ट में किया जा रहा है मूल्याकंन कार्य
बोर्ड को 12वीं की कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिका और 10वीं की 96,63,774 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है।
10वीं और 12वीं की कॉपी चेकिंग लगभग 172 केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से सबसे ज्यादा केंद्र पटना में हैं।
10वीं और 12वीं की कॉपी चेकिंग का काम दो शिफ्ट में किया जा रहा है।
पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक है।
पिछले साल
पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट?
पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 16.48 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें पास प्रतिशत 79.88 प्रतिशत था और 3.24 लाख से ज्यादा छात्र फेल हुए थे।
परीक्षा का रिजल्ट एक महीने बाद आया था।
पिछले साल 12वीं लगभग 13.46 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इसमें से 10.78 लाख छात्र ही परीक्षा पास कर पाये थे।
परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।