रामचरितमानस नफरत फैैलाने और समाज को बांटने वाला ग्रंथ- बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव
क्या है खबर?
बिहार के शिक्षा मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता चंद्रशेखर यादव के हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है।
यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ है।
भाजपा ने यादव के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की है।
आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और यादव ने क्या कहा।
बयान
चंद्रशेखर यादव ने क्या कहा?
मंत्री चंद्रशेखर यादव ने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कहा था, "रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा गया है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं। यह नफरत को बोने वाला ग्रंथ है... एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में एमएस गोलवलकर का 'बंच ऑफ थॉट', ये सभी देश और समाज को नफरत में बांटते हैं।"
विवाद
मनुस्मृति में 85 फीसदी आबादी को गालियां दी गईं- यादव
यादव ने दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मनुस्मृति को क्यों जलाया गया? मनुस्मृति में समाज की 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके को अनेक गालियां दी गई हैं। किसी जमाने में मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया, उसके बाद रामचरितमानस ने समाज में नफरत पैदा की।"
उन्होंने आगे कहा, "समाज में जब तक जातियों के आधार पर दीवारें मौजूद रहेंगी, भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनें चंद्रशेखर यादव ने क्या-क्या कहा
#WATCH मनुस्मृति को क्यों जलाया गया क्योंकि उसमें एक बड़े तबके के खिलाफ अनेको गालियां दी गई। रामचरितमानस का क्यों प्रतिरोध हुआ और किस अंश का प्रतिरोध हुआ?: रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, पटना pic.twitter.com/bW2pB8Eg3P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
पलटवार
मंत्री चंद्रशेखर यादव का बयान निंदनीय- भाजपा
भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का रामचरितमानस पर दिया गया बयान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यादव ने दीक्षांत समारोह के दौरान धार्मिक घृणा पर आधारित मूर्खतापूर्ण राय पेश की।
आनंद ने आगे कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने नेता के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।
बयान
RJD नेता जगदानंद सिंह ने भी राम मंदिर को लेकर दिया था विवादित बयान
बता दें कि हाल ही में RJD के वरिष्ठ नेता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा था कि अब देश में इंसानियत काफी कम बची है और कुछ ही लोगों के दिलों में भगवान राम निवास करते हैं।