उत्तर प्रदेश बोर्ड: परीक्षा के दौरान न करें ये गलतियां, कट सकते हैं नंबर
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। यह समय छात्रों के लिए काफी अहम हैं। कम समय में बहुत सारी चीज़ें पढ़ना होती हैं। सिलेबस पूरा करने के लिए छात्र अपनी दिनचर्या बना लेते हैं और जोर-शोर से रिवीजन में जुट जाते हैं, लेकिन कई बार छात्र पढ़ते समय गलतियां कर बैठते हैं जिससे परीक्षा में कम नंबर आते हैं। आइए आपको बताते हैं कि परीक्षा की तैयारी करते समय किन गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए
बिना योजना के पढ़ाई करना
अधिकतर छात्र बिना योजना के पढ़ाई शुरु कर देते हैं। जल्दबाजी में कोई भी टॉपिक उठाकर पढ़ने बैठ जाते हैं, जबकि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए उचित योजना के साथ पढ़ाई करना जरूरी है। परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र अच्छी दिनचर्या बनाएं। समय को विषय के अनुसार बांट लें। एक विषय को लगातार पढ़ने के बजाय सभी विषय थोड़े-थोड़े समय के लिए पढ़ें। कठिन विषयों को ज्यादा समय दें और सरल विषयों को कम समय में निपटाएं।
अलग-अलग किताबों से पढ़ना
बोर्ड परीक्षा के दौरान सबसे बड़ी गलती अलग-अलग प्रकाशन की किताबे पढ़ना है। परीक्षा की तैयारी करते समय छात्र भ्रमित होकर एक ही विषय की कई किताबें पढ़ने लगते हैं। इन किताबों में बहुत सारी जानकारियां होती है, जिससे छात्र उलझ जाते हैं और समय पर सिलेबस पूरा नहीं कर पाते हैं। परीक्षा के दौरान नोट्स से पढ़ाई करना सबसे अच्छा विकल्प है। किताब का इस्तेमाल तभी करें, जब कोई टॉपिक नोट्स में न मिले।
मार्किंग स्कीम न समझना
अक्सर छात्र बिना मार्किंग स्कीम समझे पढ़ना शुरु कर देते हैं, जबकि परीक्षा की तैयारी के लिए यह समझना जरूरी है कि किस तरह के सवाल कितने अंक में पूछे जाते हैं। ज्यादा अंक वाले सवालों पर विशेष ध्यान दें और उनका ज्यादा अभ्यास करें। हालांकि, कम अंक वाले सवालों को अनदेखा करने की भी कभी भूल न करें। कई बार छात्र कम अंक वाले सवालों को पढ़ते ही नहीं है, जिससे परीक्षा में कम अंक आते हैं।
सैंपल पेपर हल न करना, रिवीजन में चूक
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय हर विषय के सैंपल पेपर जरुर देखें। विशेषज्ञों का कहना है कि छात्रों को अपनी तैयारी का स्तर जानने के लिए नियमित तौर पर सैंपल पेपर हल करने चाहिए। परीक्षा के तय फॉर्मेट में ही निर्धारित समय में पेपर हल करने का प्रयास करें। कई छात्र परीक्षा के पहले नए टॉपिक पढ़ना शुरु कर देते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दौरान केवल रिवीजन पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बिना ब्रेक के पढ़ाई करना
बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही छात्र 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने लगते हैं। छात्रों का मानना है कि परीक्षा के दौरान ज्यादा पढ़ाई करके वे अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, लेकिन ये सही नहीं है। ज्यादा देर तक पढ़ने से दिमाग काम करना बंद कर देता है और एकाग्रता में कमी आती है। पढ़ाई करते समय ब्रेक जरूर लें। लगातार पढ़ाई के बीच 10 से 15 मिनट की झपकी ले सकते हैं। इससे दिमाग दोबारा सक्रिय हो जाता है।
हर बात पर घबराना
परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र घबरा जाते हैं। इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है। छात्र खुद को शांत रखें और सिर्फ तैयारी पर ध्यान दें। मन में सकरात्मकता रखें। दूसरों की तैयारी कैसी चल रही है इस पर ध्यान न दें।