Board Exam: परीक्षा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

बोर्ड परीक्षा में अब केवल कुछ महीने ही बाकी हैं और छात्र अपनी परीक्षाओं के लिए तैयारी में व्यस्त हैं। सभी छात्र चाहते हैं कि वे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर स्कोर करें। इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं। छात्र परीक्षा में कुछ सामान्य गलतियां कर देते हैं, जिनका खामियाज़ा जीवन भर भुगतना पड़ता है। इस लेख में हमने परीक्षाओं में होने वाली कुछ सामान्य गलतियां बताई हैं। साथ ही बताया है कि उन्हें करने से कैसे बचें।
परीक्षा देने के दौरान छात्रों द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी गलतियों में से एक ये है कि वे दिए गए समय में पेपर को नहीं पढ़ते हैं। अगर वे पहले पेपर को पढ़ लेते हैं तो उनको उत्तर की योजना बनाने में मदद मिलती है और समय बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। जल्दी में छात्र प्रश्नों को गलत पढ़ लेते हैं या गलत डेटा (संख्यात्मक प्रश्न) लिख लेते हैं, जिससे उत्तर भी गलत हो जाता है।
बोर्ड परीक्षा में छात्रों को अपनी समझदारी से समय का उपयोग करना चाहिए। परीक्षा के दौरान, कभी-कभी छात्रों को किसी प्रश्न का उत्तर याद करके लिखने में समय लगता है। ऐसी परिस्थितियों में छात्रों को उस प्रश्न पर ही फंसने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनका समय खराब होता है। छात्रों को पहले उन प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए जो उन्हें अच्छे से आते हैं। इसके बाद समय को देखते हुए उन प्रश्नों पर वापस जाएं।
अगर आप भी इस साल बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेेने वाले हैं और आप भी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर स्कोर करना चाहते हैं तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं। टिप्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सबसे पहले ये तय करें कि किस सेक्शन/प्रश्न को कितना समय देना है। जैसा कि आपको पता है कि बोर्ड परीक्षाओं में सभी सेक्शन/प्रश्न के लिए शब्द सीमा होती है। शब्द सीमा प्रश्नों के प्रकार और नंबर पर आधारित होती है। इसलिए उम्मीदवारों को शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए ही प्रश्नों को हल करना चाहिए, जिससे उसका समय भी सही से उपयोग होता है और जिस प्रश्न को जितना समय मिलना चाहिए उतना ही मिलता है।
कुछ छात्र जल्दी से परीक्षा कक्ष को छोड़ने की कोशिश करते हैं। जिस कारण वे अपनी आसंर शीट को जमा करने से पहले ठीक से जांचते भी नहीं हैं। छात्रों को हमेशा अपने उत्तरों को दोबारा जांचना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि रोल नंबर आदि विवरण सही हैं या नहीं। ये भी देखना चाहिए कि उन्होंने कोई प्रश्न छोड़ तो नहीं दिया। इसलिए आंसर शीट जमा करने से पहले 5-10 मिनट उसे जांचने में दें।
सबसे जरूरी होता है कि आप अपनी आसंर शीट को अच्छे से लिखें। कई बार ऐसा होता है कि आप प्रश्नों को हल करते हैं और बिल्कुल सही हल करते हैं फिर भी आपके नंबर कम आते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप अपनी कॉपी को अच्छे से लिखने में समय नहीं देते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आसंर शीट में ओवर राइटिंग न करें, शब्द को बार-बार काटकर नहीं लिखें। रफ कार्य एक अलग पेज पर करें।