CRPF Recruitment 2018: हेड कांस्टेबल और सिपाही के पद पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
जो उम्मीदवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छा मौका है। वे अब अपने CRPF में भर्ती होने के सपने को पूरा कर सकते हैं। CRPF में खेल कोटा के अंतर्गत हेड कांस्टेबल और सिपाही के पद पर भर्तियां निकली हैं।
हाल ही में आधिकारिक अधिसूचना जारी करके इस भर्ती के बारें में बताया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानते हैं भर्ती की पूरी प्रक्रिया।
भर्तियां
कुल 359 पदों पर होगी भर्तियां
CRPF में कुल 359 पदों पर भर्तियां होनी है। ये भर्तियां हेड कांस्टेबल और सिपाही पद के लिए होगी। इसमें हेड कांस्टेबल के लिए 20 रिक्तियां और सिपाही पद के लिए कुल 339 पदों पर रिक्तियां हैं।
उम्मीदवार 13 जनवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते है, लेकिन सुदूरवर्ती इलाक़े वाले उम्मीदवार 28 जनवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
हेड कांस्टेबल को लेवल-4 के अनुसार Rs. 25,500-Rs. 81,100 और सिपाही को लेवल-3 के अनुसार Rs. 21,700-Rs. 69,100 वेतन दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं की परीक्षा पास की हो और सिपाही के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं की परीक्षा पास की हो।
साथ ही साथ दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग के हैं उन्हें बता दें कि उनको ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन मोड से आवेदन नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर 'The DIG, Group Centre, CRPF, Jharoda Kalan, New Delhi-110072' पर भेजना होगा।
उम्मीदवारों को पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी के साथ आवेदन भेजना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Rs. 100 आवेदन फीस का भुगतान ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से करें डाउनलोड
जो उम्मीदवार CRPF भर्ती के लिए इच्छुक हैं और वे भर्ती की अधिक जानकारी जानना चाहते हैं, तो आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जा सकते हैं या वे यहां क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं।