CAT 2018: जारी हुई रिस्पॉन्स शीट, जल्द जारी होगी आंसर की
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2018 की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। रिस्पॉन्स शीट को IIM की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। बता दें कि CAT 2018 की परीक्षा 25 नवंबर, 2018 को लगभग 370 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार CAT 2018 की लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिस्पॉन्स शीट की जांच कर सकते हैं। जल्द ही उत्तर कुंजी (CAT Answer Key) जारी होने की उम्मीद है।
जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह तक जारी होंगे परिणाम
खबरों के मुताबिक इसके परिणाम जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। प्रत्येक IIM शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को सीधे साक्षात्कार पत्र भेजेगी। आधिकारिक वेबसाइट पर एक टिकर है, जिसमें बताया जा रहा है कि CAT 2018 अभ्यर्थी रिस्पॉन्स शीट लाइव है। जिन उम्मीदवारों ने CAT 2018 परीक्षा दी है वे सफलतापूर्वक अपने संबंधित प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट को देखने के लिए लॉग इन कर सकते हैं। परीक्षा में लगभग 2 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
कैसे देखें रिस्पॉन्स शीट
उम्मीदवारों को रिस्पॉन्स शीट देखने के लिए सबसे पहले IIM की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को लॉग इन पर क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवारों को मांगे गए विवरण जैसे ID, पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार रिसपॉन्स शीट देख पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ IIM पहले से ही प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपने CAT कटऑफ और मानदंड जारी कर चुके हैं।