UP Board: 12वीं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, 25 फरवरी को होगी गणित की परीक्षा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के छात्रों की अपील स्वीकार कर ली है। यूपी बोर्ड ने टाइम टेबल में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब छात्रों को एक दिन में 2-3 परीक्षाओं के लिए उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की बैठक में उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी है। संशोधित टाइम टेबल अभी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।
ये हुए बदलाव
बदलाव के बाद अब 21 फरवरी को होने वाली गणित की परीक्षा 25 फरवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड अब 21 फरवरी, 2019 को सिविक्स (नागरिक शास्त्र) की परीक्षा आयोजित करेगा। इसके अलावा, होम साइंस की परीक्षा अब 14 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी। इससे पहले ये परीक्षा सुबह 8:00 बजे होनी थी। अकाउंटेंसी की परीक्षा 14 फरवरी को सुबह 8:00 बजे आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जानी थी।
एक ही तारीख को थी गणित और कंप्यूटर की परीक्षा
जो छात्र गणित, कंप्यूटर और फिजिक्स की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अधिक परेशानी का सामना कर रहे थे। गणित और कंप्यूटर की परीक्षा एक ही तारीख को 21 फरवरी, 2019 को दोपहर की शिफ्ट में निर्धारित की गई थी। अगले ही दिन फिजिक्स की परीक्षा 22 फरवरी, 2019 को आयोजित की जा रही थी, इसके चलते ही अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए समय सारणी में बदलाव किए हैं।
7 फरवरी, 2019 से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा
यूपी बोर्ड टाइम टेबल 17 सितंबर, 2018 को जारी किया गया था। तब से टाइम टेबल में बदलाव के लिए छात्र अनुरोध कर रहे थे। ऊपर दिए गए बदलावों के अलावा बाकी सभी परीक्षाएं पहले वाली तारीखों पर ही आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी, 2019 से शुरू होगी। अंतिम परीक्षा 2 मार्च, 2019 को होगी। 12वीं के लिए पहली परीक्षा बुड़ क्राफ्ट एंड स्टिचिंग और आखिरी परीक्षा इंग्लिश की होगी।
7 से 28 फरवरी तक होगी 10वीं की परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी, 2019 तक आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा संगीत की होगी, जबकि आखिरी परीक्षा संस्कृत की होगी। बोर्ड ने 12वीं के सिर्फ चार विषयों की परीक्षा गणित, सिविक्स, होम साइंस, अकाउंटेंसी में बदलाव किए हैं।