झारखंड NMMS स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, हर महीने मिलेगी इतनी आर्थिक सहायता
क्या है खबर?
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) योजना संचालित की जाती है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड NMMS, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए झारखंड के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के बारे में जानते हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 8वीं में पढ़ाई कर रहे और 7वीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल और निजी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं।
इसके साथ ही आवेदक के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,50,000 से कम होनी चाहिए।
आवेदन के लिए कोई विशेष आयु योग्यता मानदंड तय नहीं है।
आर्थिक सहायता
कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?
झारखंड NMMS स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 9, 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जाते हैं।
इस तरह विद्यार्थियों को साल भर में 12,000 रुपये मिलते हैं।
योजना का लाभ जारी रखने के लिए उम्मीदवारों को पिछली कक्षाओं में अच्छे अकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए हर साल आवेदन करना भी अनिवार्य है।
चयन
कैसे होगा चयन?
इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होता है।
इस साल परीक्षा 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।
इसमें मानसिक क्षमता परीक्षण और शैक्षिक क्षमता परीक्षण के 2 खंड होंगे।
प्रत्येक अनुभाग में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
पंजीकरण
ऐसे करें आवेदन
स्कॉलरशिप परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर NMMS स्कॉलरशिप आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण पूरा करें और दोबारा लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें।
सभी शैक्षिक जानकारी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज सावाधानी के साथ अपलोड करें।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क देना होगा।