एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली 496 पदों पर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये भर्ती अभियान संगठन में कुल 496 रिक्तियों को भरेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
जानिए पदों का आरक्षण
496 में से 199 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 75, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 33, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 49 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 140 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए भौतिकी, गणित और विज्ञान विषय के साथ स्नातक डिग्री या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री होना आवश्यक है। आवेदक को अंग्रेजी बोलने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए। अधिकतम 27 साल के युवा आवेदन के पात्र हैं। आयु की गणना 30 नवंबर, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC/ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग को 3 साल और दिव्यांग वर्ग को 10 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। इसके अलावा वॉयस टेस्ट, साइकोएक्टिव सब्सटेंस टेस्ट, साइकोलॉजिकल असेस्मेंट टेस्ट और मेडिकल टेस्ट जैसे चरण भी होंगे। चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतन 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रतिमाह होगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता, चिकित्सा लाभ, आवास किराया, ग्रुेच्युटी आदि सुविधाएं भी मिलेंगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें और सभी शैक्षिक जानकारियां दर्ज करें। व्यक्तिगत जानकारियों के साथ आधार कार्ड, शैक्षिक अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जैसे दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा। हालांकि, AAI में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी करने वाले SC/ST/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
AAI की सहायक कंपनी में भी निकली है भर्ती
AAI की सहायक कंपनी AAI कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलिड सर्विस कंपनी लिमिटेड (CLAS) ने भी 436 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके जरिए सुरक्षा सहायक (सिक्योरिटी असिस्टेंट) के पदों को भरा जा रहा है। इसके लिए 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। पंजीकरण प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।