
फर्जी जॉब ऑफर लेटर की पहचान कैसे करें? गृह मंत्रालय ने बताए ये तरीके
क्या है खबर?
इंटरनेट पर नौकरी की खोज में इजाफा होने के साथ-साथ, इससे जुड़े घोटालों में भी वृद्धि देखी जा रही है।
इस बढ़ती समस्या को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से नौकरी चाहने वालों को कुछ ऐसे टिप्स दिए हैैं, जिससे वे यह पता लगा सकें कि उन्हें दिया गया जॉब ऑफर लेटर असली है या नकली।
आइए अब विस्तार से समझते हैं कि किस तरह से जॉब ऑफर लेटर की पहचान की जाए।
ट्विटर पोस्ट
मंत्रालय ने ट्विटर पर पर साझा की जानकारी
Do you know that thousands of people are becoming a victim of online job fraud?
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) October 13, 2022
Here are few indicators to spot a fake online job offer
• You got the appointment letter too quickly after the initial chat
• Vague job requirement/ job description in the appointment/ offer letter pic.twitter.com/jIpKzOPbZt
सतर्क
आवेदन के तत्काल बाद जॉब ऑफर लेटर मिलने पर हो जाएं सतर्क
अगर आपने किसी नौकरी के लिए आवेदन किया है और आपको उस संबंध में निर्धारित समय से पहले ही कोई जॉब ऑफर लेटर आ जाता है तो यह एक नकली जॉब ऑफ लेटर हो सकता है।
इस स्थिति में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप जॉब ऑफ लेटर को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसमें यह देखें कि कंपनी का नाम सही है या नहीं।
इसका मिलान आपको कंपनी की वेबसाइट से भी कर लेना चाहिए।
योग्यता
नौकरी के लिए मांगी गई योग्यता पर ध्यान दें
लोगों को भ्रमित करने के लिए कई बार फर्जी कंपनियां ऐसी-ऐसी योग्यता मांगती हैं जिसका असल में कोई काम नहीं होता है।
इसलिए किसी कंपनी में आवेदन करने से पहले आप इसका मिलान जरूर कर लें कि कंपनी किस क्षेत्र की है। इसी तरह उसमें आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं और उसके लिए कंपनी द्वारा मांगी गई योग्यता जरूरी भी है या नहीं।
भाषा
जॉब ऑफर लेटर की भाषा को बारीकी से पढ़ें
कोई भी जॉब ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद आपको उसकी भाषा पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
फर्जी कंपनियों द्वारा भेजे गए लेटर में कई बार ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता है जिसका कोई सिर-पैर नहीं होता है।
यानी आपको ये साफ पता चल जाएगा कि कंपनी वाकई में असली है या इसका कोई गलत उद्देश्य है। उनकी लिखावट में व्याकरण और वर्तनी की ढेरों गलतियां आपको मिलेंगी।
गोपनीय जानकारी
कंपनी को कभी साझा न करें अपनी गोपनीय जानकारी
अगर किसी नौकरी के इंटरव्यू में आपसे कोई निजी जानकारी मांगी जा रही है तो इसके लिए आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
आपको इस दौरान यह समझना चाहिए कि अगर कोई कंपनी आपकी निजी जानकारी मांग रही है तो उसको इस जानकारी का क्या फायदा होगा।
इसलिए आपसे कोई भी आपकी गोपनीय जानकारी मांग तो आपको उसे बिल्कुल भी साझा नहीं करना चाहिए।
पैसे
नौकरी के बदले मांगे जा सकते हैं पैसे
हो सकता है कि जॉब ऑफर लेटर देते समय आपसे कुछ पैसे मांगे जाएं। हो सकता है कि यह कोई कंपनी फर्जी हो और यह सिर्फ अपने पैसे बनाने का काम कर रही हो।
कोई भी कंपनी नौकरी देते समय आपसे पैसे नहीं मांग सकती है। इसलिए आपको किसी भी भ्रम में पड़े बिना उस नौकरी के लिए सीधे मना कर देना चाहिए, क्योंकि यह सरकार के नियमों के खिलाफ है।