Page Loader
चीन से उत्तर प्रदेश में कारोबार शिफ्ट करने वालों को पैकेज दे सकती है योगी सरकार

चीन से उत्तर प्रदेश में कारोबार शिफ्ट करने वालों को पैकेज दे सकती है योगी सरकार

Apr 18, 2020
02:36 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे निवेशकों को आकर्षित करने की योजना बना रही है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अपना कारोबार चीन से बाहर शिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए विशेष प्रोत्साहन देगी। महामारी के कारण धीमी पड़ी राज्य की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विचार दिया था। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

जानकारी

स्पेशल पैकेज की घोषणा कर सकती है योगी सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ऐसे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज का ऐलान कर सकती है। यह पैकेज राज्य में पहले से जारी योजनाओं से अलग होगा।

जानकारी

योगी ने अपने दो मंत्रियों को सौंपा काम

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीशा महाना और लघु और मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से ऐसे निवेशकों को राज्य में लाने के लिए योजना बनाने का काम सौंपा है। मुख्यमंत्री ने दोनों मंत्रियों को इस संबंध में अलग-अलग देशों के राजदूतों से संपर्क कर वहां से निवेशकों से बात करने को कहा है ताकि स्थिति सामान्य होने पर राज्य में तेजी से निवेश हो सके।

लॉकडाउन

लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। भारत में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा। हालांकि, सरकार ने संक्रमण के कम मामलों के आधार पर ऐसे इलाकों की पहचान की है, जहां 20 अप्रैल से शर्तों के साथ कुछ औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी।

लॉकडाउन में छूट

उत्तर प्रदेश में नौ प्रकार के उद्योगों को संचालन की अनुमति

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गुरुवार को राज्य में नौ प्रकार के उद्योगों को शर्तों के साथ संचालन की अनुमति दे दी है। इन उद्योगों में स्टील, रिफाइनर, सीमेंट, केमिकल, फर्टिलाइजर, फाउंड्री, पेपर, टायर और शुगर मिल शामिल हैं। इन उद्योगों को अधिकतम 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की इजाजत दी गई है। साथ ही इन्हें सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कामगारों के लिए सैनिटाईजर की व्यवस्था करनी होगी। जिला प्रशासन इन पर नजर रखेगा।

कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश और देश में महामारी के कितने मामले?

उत्तर प्रदेश में अभी तक 849 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 82 ठीक हो चुके हैं और 14 की मौत हुई है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18 अप्रैल सुबह तक देशभर में कुल 14,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। इनमें से 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1,991 ठीक हो चुके हैं और 480 लोगों की मौत हो चुकी है।