Page Loader
Post Office Recruitment 2020: बिना किसी परीक्षा के 10वीं के नंबर के आधार पर होगी भर्ती

Post Office Recruitment 2020: बिना किसी परीक्षा के 10वीं के नंबर के आधार पर होगी भर्ती

Mar 25, 2020
11:49 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय डाक की ने उत्तर प्रदेश सर्कल के तहत ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। भारतीय डाक भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथि

इस तिथि तक करें आवेदन

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2020 है। भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक के 3,951 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर किया जाएगा।

जानकारी

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों पर भर्ती होने वाले को अच्छा वेतन मिलेगा। GDS BPM को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं GDS ABPM को 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले पदों के लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार ने 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन

रेलवे भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।