
प्लेस्टेशन 5 की जरूरत नहीं, टेस्ला कार में चल सकता है 'साइबरपंक 2077' गेम
क्या है खबर?
गेमिंग कंसोल्स का बड़ा मार्केट है, लेकिन कैसा हो अगर कार में ही पावरफुल गेम खेले जा सकें।
सोनी प्लेस्टेशन 5 के अलावा साइबरपंक 2077 गेम का लॉन्च भी बीते दिनों चर्चा में रहा और अब टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने कमाल का दावा किया है।
मस्क ने बताया है कि टेस्ला मॉडल S कार में हाई-एंड ग्राफिक्स वाला साइबरपंक 2077 गेम चल सकता है।
यानी कि टेस्ला कार का कंप्यूटर सिस्टम PS 5 जैसे गेमिंग कंसोल जितना पावरफुल है।
गेमिंग
कार में बैठकर कर पाएंगे गेमिंग
यह वाकई कमाल है कि जिस हाई-एंड को खेलने के लिए खास गेमिंग कंसोल और सिस्टम की जरूरत है, उसे कार में खेला जा सकता है।
टेस्ला मॉडल S कार में कई अपडेट्स दिए जाएंगे, लेकिन इस वक्त चर्चा सिर्फ इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम की हो रही है।
कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वीइकल में 10 टेराफ्लॉप्स कंप्यूटिंग पावर दी गई है, जो लगभग सोनी प्लेस्टेशन 5 कंसोल के बराबर है।
ट्विटर पोस्ट
मस्क ने पोस्ट की तस्वीर
Plaid Model S ships next month pic.twitter.com/HFUPTnQiPB
— Elon Musk (@elonmusk) January 28, 2021
तुलना
प्लेस्टेशन 5 के साथ नहीं मिलती स्क्रीन
नए टेस्ला मॉडल S में 17 इंच का डिस्प्ले 2200x1300 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है, जो हाल ही में लॉन्च कुछ बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स में मिलता है।
कंपनी का कहना है कि यह डिस्प्ले अल्ट्रा-ब्राइट है, अच्छे कलर्स प्रोड्यूस करता है और आप इसे दाईं या बाईं ओर मोड़ सकते हैं।
वहीं, जाहिर सी बात है कि प्लेस्टेशन 5 के साथ कोई डिस्प्ले नहीं मिलता। हालांकि, टेस्ला ने हार्डवेयर से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।
प्लान
क्या खुद का गेमिंग स्टोर देगी टेस्ला?
एलन मस्क ने ट्वीट कर दिखाया है कि नई टेस्ला कार में विचर 3 गेम चल रहा है और इस गेम को चलाने के लिए ढेर सारी कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है।
कंपनी अपनी कार की गेमिंग क्षमता को दिखा रही है, इसे लेकर कई कयास लग रहे हैं।
संभव है कि टेस्ला अपनी गेमिंग सब्सक्रिप्शन सर्विस लेकर आए या फिर एक डिजिटल गेमिंग स्टोर भी देखने को मिल सकता है, जहां से नए गेम्स खरीदे जा सकेंगे।
कीमत
इतनी होगी टेस्ला मॉडल S की कीमत
टेस्ला मॉडल S की कीमत 72,999 डॉलर (करीब 53.3 लाख रुपये) से शुरू होगी और यह अगले महीने सड़कों पर उतरेगी।
साफ है कि इसकी तुलना में प्लेस्टेशन 5 बहुत सस्ता है, लेकिन भूलना नहीं चाहिए, कि गेमिंग टेस्ला मॉडल S का कोर-फंक्शन नहीं है।
वायरलेस कंट्रोलर की मदद से कार की बैकसीट पर बैठकर हाई-एंड गेम्स खेलना वाकई कमाल का एक्सपीरियंस हो सकता है। हालांकि, इस गेमिंग एक्सपीरियंस की टेस्टिंग के लिए अभी इंतजार करना होगा।