Page Loader
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड? जानिए इसके बारे में सब कुछ
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड?

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड? जानिए इसके बारे में सब कुछ

Feb 11, 2022
11:33 am

क्या है खबर?

देश के हर शख्स के लिए आधार कार्ड मौजूदा समय में बहुत जरूरी हो गया है। यह न सिर्फ हमारी पहचान और निवास का प्रमाण है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करता है। वहीं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लगातार आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर काम करता रहता है, इसी क्रम में आधार कार्ड का एक नया फॉर्मेट मास्क्ड आधार कार्ड जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है मास्क्ड आधार कार्ड।

जानकारी

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड?

मास्क्ड आधार कार्ड भी UIDAI की तरफ से जारी किया जाता है, लेकिन यह आम आधार कार्ड से ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है। इस आधार कार्ड में 12 अंकों की जगह सिर्फ चार नंबर छपे होते हैं, ताकि आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल न हो पाए। बाकी सब जानकारी सामान्य आधार जैसी होती है। फ्रॉड जैसी घटना और कार्ड का गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ही UIDAI की तरफ से यह कार्ड जारी किया जा रहा है।

जरूरत

मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग क्यों है जरूरी?

सामान्य आधार कार्ड पर आपकी पूरी जानकारी दिखाई देती है, लेकिन इस कार्ड में ऐसा नहीं है। इस कार्ड का इस्तेमाल हम वहां पर कर सकते हैं, जहां पर पहचान प्रमाण दिखाने की आवश्यकता हो। जैसे ट्रेन में यात्रा करते समय, एयरपोर्ट पर या होटल बुकिंग के दौरान। सरकारी योजनाओं में इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वहां पर आधार की कॉपी देनी होती है। जिसमें आपकी पूरी जानकारी होती है।

प्रक्रिया

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। अब माय आधार पर क्लिक करें और डाउनलोड आधार को चुनें। इसके बाद आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। अब आई हेव सेक्शन में जाकर आधार/वर्चुअल ID/इनरोलमेंट ID के के विकल्प को चुनें। अब सेलेक्ट योर प्रिफरेंस विकल्प से मास्क्ड आधार पर क्लिक करें। जानकारी को भरें और रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करें। OTP प्रक्रिया के बाद मास्क्ड आधार डाउनलोड कर लें।

डाटा

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

UIDAI के आंकड़ों के अनुसार, भारत सरकार द्वारा अब तक 132 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जनसंख्या के हिसाब से देखें तो अब तक 92.86% जनसंख्या को आधार कार्ड मिल चुका है।