
आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है? ऐसे जानें और करें अपडेट
क्या है खबर?
आज के समय में आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है।
अगर यह खो जाता है तो ऑनलाइन दूसरा निकलवाने के लिए उससे लिंक नंबर पर कोड आता है और नंबर ऑफ है या आपके पास नहीं है तो आधार कार्ड निकलवाना मुश्किल है।
वहीं कुछ लोगों को तो याद नहीं होता है कि कौन सा नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हैं।
यदि आप भी उनमें से हैं तो परेशान न हों, यहां से इसका समाधान जानें।
तरीका
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
कौन सा नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब होम पेज पर आपको 'माई आधार' का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको सिलेक्ट करते ही आपको एक और ऑप्शन 'आधार सर्विसेस' का मिलेगा।
इस पर जाकर 'वेरिफाई एन आधार नंबर' पर टैप करें। ऐसा करते ही आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
स्टेप्स
दर्ज करना होगा अपना आधार नंबर
इस विंडो में आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद नीचे आ रहा कैप्चा कोड़ भरकर 'प्रोसीड टू वेरिफाई' पर टैप करना होगा।
ऐसा करते ही आपके सामने स्टेट, जेंडर और मोबाइल नंबर के लास्टके तीन डिजिट लिखकर आ जाएंगे।
बता दें कि अगर आपके आधार कार्ड से कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो मोबाइल नंबर की जगह कुछ भी लिखकर नहीं आएगा।
इससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा नंबर लिंक है।
मोबाइल नंबर
कैसे बदलें मोबाइल नंबर?
नंबर बदलने के लिए पहले आपको आधार अपडेट फॉर्म जनरेट करना होगा। इसके लिए ask.uidai.gov.in पर जाना होगा।
अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
उस नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। उसे डालकर लॉगइन करें।
अब नई विंडो में अपना नाम, आधार नंबर डालें और जो अपडेट करना है उसे चुनें। फिर वह मोबाइल नंबर डालें, जिसे लिंक करना चाहते हैं और सेव पर टैप करें।
आधार नामांकन केंद्र
आधार नामांकन केंद्र सर्च कर अपॉइंटमेंट बुक करें
अब आपको एक एम्प्लॉयमेंट आईडी दिखेगी और बुक अपॉइंटमेंट का ऑप्शन दिखाई मिलेगा।
आप अपना राज्य, पिन कोड और केंद्र का नाम डालकर आधार नामांकन केंद्र सर्च कर सकते हैं।
अब सभी केंद्रों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। उसमें से अपने घर के नजदीक वाला केंद्र चुनें और स्लॉट बुक करें।
सभी जानकारी को जांचने के बाद कंफर्म पर टैप कर दें।
अब PDF फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
अन्य तरीका
केंद्र जाकर भी भर सकते हैं फॉर्म
अगर आपके ऑनलाइन फॉर्म जनरेट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार नामांकन केंद्र जाना होगा।
वहां आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा और उस फॉर्म में अपना वर्तमान मोबाइल नंबर लिखना होगा। अब एग्जीक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड कर देगा। इसके बाद वह आपको एक स्लिप देगा। इसके लिए आपको उसे 25 रुपये देने होंगे।
इस तरह कुछ दिनों बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा और आपको परेशानी भी नहीं होगी।