
पहले से अधिक सुरक्षित है नए फॉर्मेट वाला आधार कार्ड, जानें ऑनलाइन मंगाने का तरीका
क्या है खबर?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का एक नया फॉर्मेट आधार PVC कार्ड जारी किया है।
नए फॉर्मेट का कार्ड पॉकेट साइज का है। इसे डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह लोग अपनी जेब में रख सकते हैं।
नया आधार कार्ड ATM कार्ड की तरह प्लास्टिक का बना होगा। यह पहले वाले कार्ड से अधिक सुरक्षित होगा और इस पर पहले की तरह फोटो होगी।
इसे ऑनलाइन मंगाया जा सकता है। इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
जानकारी
क्या हैं इसकी खूबियां?
इस कार्ड में प्रिंट की क्वालिटी अच्छी होगी, जिससे इसमें दी गई जानकारी साफ-साफ दिखाई देगी। साथ ही यह जल्दी नहीं फटेगा और न ही खराब होगा।
वहीं इसमें दिए गए QR कोड से ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
इसके लिए लोगों के पास 12 डिजिट का आधार नंबर होना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी परिवार का एक सदस्य परिवार में मौजूद सभी लोगों का आधार PVC कार्ड मंगवा सकता है।
स्टेप्स
इन स्टेप्स को करें फॉलो
इस कार्ड को मंगवाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद आधार कार्ड सेक्शन में जाएं। यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उसमें से 'आधार PVC कार्ड' पर टैप करें।
यहां 12 डिजिट का आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें। दूसरे बॉक्स में 16 डिजिट के वर्चुअल आईडी (VID) या 28 डिजिट की एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।
इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर 'सेंड वन टाइम पासवर्ड (OTP)' पर टैप कर दें।
तरीका
नए नंबर पर भी प्राप्त कर सकते हैं OTP
अगर आपका मोबाइल फोन नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है तो 'मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है' के ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद कोई दूसरा नंबर डालें। फिर इस पर आने वाले OTP को दर्ज करें और सबमिट बटन पर टैप कर दें।
अब स्क्रीन पर आ रही सभी जानकारी को जांचे और पेमेंट के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें।
फिर पेमेंट मेथड सिलेक्ट करें। पेमेंट होने के बाद रसीद डाउनलोड कर लें।
जानकारी
क्या है फीस?
बता दें कि नए फॉर्मेट वाले आधार PVC कार्ड मंगवाने के लिए लोगों को 50 रुपये प्रति कार्ड फीस का भुगतान करना होगा। इस नए प्रकार के आधार कार्ड से लोगों को काफी सुविधा होगी।