
ट्रंप की टैरिफ विराम से बाजार में बड़ी छलांग, नैस्डैक में 2001 के बाद सर्वाधिक बढ़त
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए कई टैरिफ को रोकने की घोषणा के बाद बुधवार (9 अप्रैल) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई।
S&P 500 इंडेक्स 9.5 प्रतिशत चढ़ा, जो 2008 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त रही। यह राहत उस समय आई जब निवेशक वैश्विक व्यापार नीति के असर को लेकर डरे हुए थे।
वॉल स्ट्रीट ने महामारी के बाद सबसे बड़ा चार दिवसीय नुकसान झेला था, लेकिन यह खबर राहत लेकर आई।
शेयर
टेक कंपनियों की तेज उड़ान
बाजार में उछाल का सबसे बड़ा फायदा टेक कंपनियों को हुआ।
एनवीडिया के शेयर 18.7 प्रतिशत बढ़े जबकि ऐपल के शेयरों में 15.3 प्रतिशत बकी बढ़ोतरी हुई। S&P 500 का टेक इंडेक्स 14.15 प्रतिशत चढ़ गया, जो अन्य सेक्टरों से अधिक था।
नैस्डैक इंडेक्स 12.16 प्रतिशत चढ़कर जनवरी 2001 के बाद सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त पर बंद हुआ। वहीं, रसेल 2000 इंडेक्स ने 8.66 प्रतिशत की छलांग लगाई, जो मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी थी।
आशंका
आगे को लेकर अनिश्चितता बरकरार
बाजार की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है। बोल्विन वेल्थ की जीना बोल्विन ने कहा कि निवेशक स्पष्टता की उम्मीद में थे, पर 90 दिन बाद क्या होगा, यह तय नहीं है।
गोल्डमैन सैक्स ने मंदी का पूर्वानुमान हटाया, लेकिन केविन गॉर्डन ने चेताया कि अभी नीति को लेकर कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता। बाजार को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।
महंगाई
रिकॉर्ड ट्रेडिंग वॉल्यूम, निवेशकों की नजर महंगाई पर
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 30.5 अरब शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले औसत से काफी ज्यादा है। अमेरिकी ट्रेजरी की नीलामी और ट्रंप की घोषणा से निवेशकों को राहत मिली।
हालांकि, निवेशक अब गुरुवार को आने वाली मुद्रास्फीति रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व की मीटिंग के मिनटों ने भी धीमी ग्रोथ और महंगाई की दोहरी चुनौती की ओर इशारा किया।
आने वाली आय रिपोर्टें भी बाजार की दिशा तय करेंगी।