
शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बड़ी बढ़त, सेंसेक्स 1,131 अंक चढ़कर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (18 मार्च) बड़ी बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 1,131 अंक की बड़ी बढ़त के साथ आज 75,301.26 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834.30 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 288 अंक की बढ़त के साथ 14,041.30 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज वन 97 पेटीएम, PB फिनटेक और जोमैटो ने क्रमशः 7.62 फीसदी, 7.32 फीसदी और 7.12 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। IIFL फाइनेंस और CDSL के शेयरों में भी क्रमशः 5.98 फीसदी और 5.82 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
चंबल फर्ट, बजाज फिंसर्व, भारती एयरटेल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और SRF क्रमशः 1.78 फीसदी, 1.44 फीसदी, 0.72 फीसदी, 0.72 फीसदी और CDSL फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्या है बाजार में बड़ी बढ़त की वजह?
घरेलू आर्थिक सुधार और वैश्विक उम्मीदों के चलते आज बाजार में तेजी आई।
GDP वृद्धि 6.2 प्रतिशत रही, IIP में 5.1 प्रतिशत की बढ़त हुई और मुद्रास्फीति 3.6 प्रतिशत घटी, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। कर संग्रह में 16 प्रतिशत वृद्धि और व्यापार घाटे में कमी से बाजार को समर्थन मिला।
हालांकि अमेरिकी व्यापार नीतियों से जोखिम बना हुआ है, लेकिन US फेड की संभावित दर कटौती की उम्मीद ने बाजार को मजबूती दी, जिससे निवेशकों में सकारात्मकता बनी रही।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज भी बढ़त देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 88,256 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 99,929 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर था।