
शेयर बाजार में 900 अंक चढ़ा सेंसेक्स, जानिए क्या है तेजी की वजह
क्या है खबर?
शेयर बाजार में आज (18 मार्च) बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 900 अंक उछलकर 75,000 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 22,740 से ऊपर चला गया। सुबह 10:38 बजे सेंसेक्स 840 अंक और निफ्टी 250 अंक से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
स्मॉलकैप और मिडकैप में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दिखी, जिससे निवेशकों को राहत मिली। हालांकि, विश्लेषक अभी भी सतर्क रुख अपना रहे हैं।
वजह
घरेलू आंकड़ों में सुधार से बाजार को मजबूती
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़े एक प्रमुख कारण हैं।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में GDP वृद्धि 6.2 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 5.1 प्रतिशत की बढ़त हुई।
सकल कर संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि और व्यापार घाटे में कमी ने बाजार को सकारात्मक संकेत दिए हैं। खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) में 3.6 प्रतिशत की गिरावट भी निवेशकों के लिए राहत है, जिससे बाजार में विश्वास बढ़ा है।
अन्य वजह
वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद निवेशकों की उम्मीदें
घरेलू आंकड़े मजबूत हैं, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताएं अभी भी बाजार को प्रभावित कर सकती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियां, खासकर नए टैरिफ लगाने की धमकी, वैश्विक अर्थव्यवस्था को धीमा कर सकती हैं। अगर अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार तनाव बढ़ा तो यह भारतीय बाजार पर भी असर डालेगा।
हालांकि, निवेशकों को उम्मीद है कि अगर अमेरिकी फेड दरों में कटौती के संकेत देता है, तो बाजार को और बढ़ावा मिल सकता है।