Page Loader
डाेनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से टेस्ला को हो सकता है फायदा, जानिए क्या है कारण 
डाेनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बावजूद टेस्ला को ज्यादा नुकसान नहीं होगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

डाेनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से टेस्ला को हो सकता है फायदा, जानिए क्या है कारण 

Mar 08, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीनी वस्तुओं पर नए टैरिफ लगाए हैं। इसके साथ ही मैक्सिको और कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ ट्रेड वार की धमकी दी है। इन घटनाक्रमों का वैश्विक कंपनियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके बावजूद एलन मस्क के नेतत्व वाली टेस्ला को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम नुकसान उठाना पड़ेगा। इन नीतियों के नकारात्मक प्रभावों के बावजूद टेस्ला की स्थिति इसे अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिला सकती है।

कारण 

इस कारण होगा टेस्ला को फायदा 

टेस्ला ने अमेरिका और चीन में ज्यादातर आत्मनिर्भर सप्लाई चेन बनाई हैं, जो परस्पर जुड़े व्यापार जगत में कम देखने को मिली है। इसका मतलब यह है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ वास्तव में टेस्ला के पक्ष में काम कर सकते हैं, क्योंकि इससे उसके प्रतिस्पर्धियों को नुकसान हो सकता है। यूरोप और चीन में चुनौतियों के बावजूद टेस्ला का घरेलू उत्पादन और रणनीतिक स्थिति उसे टैरिफ तनाव के खिलाफ लचीलापन प्रदान करती है।

कटौती 

ट्रंप प्रशासन की यह भी है योजना 

ट्रंप प्रशासन EV के लिए फास्ट-चार्जिंग स्टेशन के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता को समाप्त करने की भी योजना बना रहा है। इससे टेस्ला के व्यापक नेटवर्क के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश करने वाली कंपनियों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा यह फोर्ड मोटर्स और रिवियन जैसे प्रतिद्वंद्वियों द्वारा EV और बैटरी कारखानों को वित्तपोषित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ऋण और सब्सिडी में कटौती या उसे समाप्त करने का प्रयास कर रहा है।