
एलन मस्क के 56 अरब डॉलर के वेतन को मिली मंजूरी, लेकिन अभी भी है समस्या
क्या है खबर?
टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क के अरबों डॉलर के वेतन पैकेज को कई महीनों बाद फिर से मंजूरी दे दी है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क को 56 अरब डॉलर (लगभग 4,678 अरब रुपये) का वेतन पैकेज देने के पक्ष में मतदान किया है। हालांकि, यह वेतन पैकेज मस्क को मिल जाए, इस रास्ते में अभी भी अड़चन है।
समस्या
क्या है वेतन पैकेज मिलने में अड़चन?
मस्क के 56 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को डेलावेयर कोर्ट ने पहले ही अस्वीकार कर दिया था, लेकिन शेयरधारकों ने पैकेज को अमान्य करार दिए जाने के बाद भी मंजूरी दे दी है।
शेयरधारकों ने भले ही मस्क के वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी हो, लेकिन इसके भुगतान के लिए पहले कोर्ट से मंजूरी लेनी जरूरी होगी। टेस्ला के वकील अब कोर्ट में जज को यह तर्क देंगे कि निवेशकों से वेतन को मंजूरी मिल गई है।
धनी
मस्क ने दी थी कंपनी छोड़ने की धमकी
इस वेतन पैकेज को काफी लंबे समय से टेस्ला के शेयरधारकों ने मंजूरी नहीं दी थी। मस्क ने शेयरधारकों को धमकी दी थी कि अगर वेतन पैकेज को उनकी तरफ से मंजूरी नहीं दी जाएगी तो वह कंपनी के CEO पद को छोड़ देंगे।
2023 के अंत तक मस्क के पास टेस्ला के 20.5 प्रतिशत से अधिक शेयर थे। वेतन पैकेज को मंजूरी मिलने से यह तय हो गया है कि मस्क अभी भी टेस्ला के CEO बने रहेंगे।