Page Loader
टेस्ला साइबरट्रक को चौथी बार बुलाया गया वापस, जानिए इस बार क्या है कारण 
टेस्ला साइबरट्रक के लिए रिकॉल जारी किया गया है (तस्वीर: टेस्ला)

टेस्ला साइबरट्रक को चौथी बार बुलाया गया वापस, जानिए इस बार क्या है कारण 

Jun 25, 2024
05:55 pm

क्या है खबर?

दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने अपने साइबरट्रक के लिए अमेरिका में रिकॉल जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, 12,000 टेस्ला साइबरट्रक को वापस बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह रिकॉल खराब विंडशील्ड वाइपर के कारण जारी हुआ है। इस इलेक्ट्रिक कार के उत्पादन में आने के बाद से यह यह चौथा मौका है, जब इसे वापस बुलाना पड़ा है। बता दें, इस गाड़ी को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।

कारण 

इस कारण बुलाया है वापस 

अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) के अनुसार, टेस्ला को 11,688 टेस्ला साइबरट्रक इलेक्ट्रिक पिकअप को वापस बुलाने के लिए कहा है। रिपोर्टों के अनुसार, बड़े विंडशील्ड वाइपर संभावित रूप से दृश्यता कम कर सकते हैं और सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा वाहन सुरक्षा एजेंसी NHTSA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "अत्यधिक विद्युत प्रवाह के कारण फ्रंट विंडशील्ड वाइपर मोटर कंट्रोलर विफल हो सकता है।"

दूसरी वजह 

रिकॉल के लिए यह है दूसरी वजह 

इसके अलावा रिकॉल के लिए एक और कारण बताया गया है। NHTSA का कहना है कि साइबरट्रक के ट्रंक बेड में एक ट्रिम गलत तरीके से जोड़ा है। एजेंसी को लगता है कि यह ढीला हो सकता है और पीछे वाले वाहनों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें, टेस्ला साइबरट्रक दुनिया में किसी भी कार पर लगाए जाने वाले सबसे बड़े वाइपर से लैस है, जो सड़क पर दृश्यता में बाधा पहुंचाता है।