टेस्ला के भारत में निवेश की योजना टली, भाविश अग्रवाल ने बताया मस्क का घाटा
क्या है खबर?
टेस्ला भारत में निवेश करने की योजना बना रही थी, लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने भारत में अपनी निवेश योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ओला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह फैसला भारत के लिए नहीं बल्कि मस्क की कंपनी के लिए बड़ा नुकसान होगा।
मामला
टेस्ला के अधिकारियों ने संपर्क करना किया बंद
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी ऐसी उम्मीद नहीं है कि टेस्ला भारत में अपने नियोजित निवेश की चर्चा को आगे बढ़ाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला के CEO मस्क द्वारा इस साल अप्रैल में भारत की अपनी यात्रा स्थगित करने के बाद से कंपनी के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क करना भी बंद कर दिया है।
बता दें, मस्क पहले भारत आने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी।
बयान
अग्रवाल ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अग्रवाल ने लिखा, 'अगर यह सच है तो यह टेस्ला का नुकसान है, भारत का नहीं। जबकि भारतीय EV और लिथियम इकोसिस्टम अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन हम तेजी से गति पकड़ रहे हैं। टेस्ला के लिए बहुत देर हो चुकी होगी, वे कुछ सालों में फिर से भारत को गंभीरता से देखेंगे।'
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने शर्त रखी है कि भारत में बिक्री से पहले टेस्ला को निवेश करना पड़ेगा।