
ग्रोक 3 AI मॉडल कुछ समय के लिए मुफ्त में है उपलब्ध, ऐसे करें उपयोग
क्या है खबर?
एलन मस्क ने घोषणा की है कि xAI का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ग्रोक 3 सीमित समय के लिए सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा।
यह अब तक का सबसे उन्नत AI मॉडल है, जिसे जटिल कार्यों को सरल बनाने के लिए विकसित किया गया है।
हालांकि, इसका प्रीमियम वर्जन सुपर ग्रोक अभी भी सब्सक्रिप्शन के जरिए ही उपलब्ध रहेगा। यह मुफ्त एक्सेस कब तक जारी रहेगा, इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई गई है।
खासियत
ग्रोक 3 की क्या है खासियत?
ग्रोक 3 को 3 मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहला 'थिंक' मोड, जो गणित और विज्ञान की जटिल समस्याओं को हल कर सकता है। दूसरा 'बिग ब्रेन' मोड, जो नए विचार उत्पन्न करने और रचनात्मक कार्य करने में मदद करता है। तीसरा 'डीप सर्च' मोड, जो गहराई से रिसर्च करने और कोडिंग जैसी तकनीकी चीजों में सहायता कर सकता है।
यह अपने पुराने वर्जन की तुलना में 10 गुना ज्यादा ताकतवर और तेज है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
For a short time, Grok 3 is available for free to all! https://t.co/r5iLXi2pBm
— Elon Musk (@elonmusk) February 20, 2025
उपयोग
ग्रोक 3 का इस्तेमाल कैसे करें?
यूजर्स ग्रोक ऐप से या फिर एक्स ऐप पर जाकर AI चैट सेक्शन में ग्रोक 3 को एक्सेस कर सकते हैं।
इसे grok.com वेबसाइट के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जो लोग X प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें ज्यादा एक्सेस मिलेगा, जबकि सुपर ग्रोक लेने पर उन्नत सुविधाओं तक पहुंच मिलेगी।
हालांकि, मुफ्त वर्जन का उपयोग सभी कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ समय के लिए ही उपलब्ध रहेगी।