डोनाल्ड ट्रंप 43 करोड़ रुपये लेकर बांट रहे अमेरिका की नागरिकता, क्या है 'गोल्ड कार्ड' योजना?
क्या है खबर?
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही नागरिकता और आव्रजन को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं। अमेरिका से सैकड़ों अवैध अप्रवासियों को निकाले जाने के कार्यक्रम के बीच अब ट्रंप अमीरों को अमेरिका की नागरिकता देने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप ने गोल्ड कार्ड योजना का ऐलान किया है। इसके जरिए करीब 43 करोड़ रुपये देकर आप अमेरिका की नागरिकता ले सकते हैं।
आइए पूरी योजना समझते हैं।
गोल्ड कार्ड
क्या है गोल्ड कार्ड?
ट्रंप ने कहा, "हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। आपके पास ग्रीन कार्ड है, उससे भी बेहतर गोल्ड कार्ड है। हम इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर (43.56 करोड़ रुपये) रखेंगे और यह आपको ग्रीन कार्ड के साथ-साथ कई और सुविधाएं भी देगा। गोल्ड कार्ड योजना के बारे में आगे की जानकारी 2 सप्ताह में जारी की जाएगी।"
ट्रंप ने संकेत दिए कि किसी भी देश के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।
EB-5 वीजा
EB-5 वीजा कार्यक्रम क्या है?
अमेरिका अमीरों को EB-5 वीजा के जरिए भी ग्रीन कार्ड देता है। यह कार्यक्रम 1990 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा विदेशी निवेशकों द्वारा रोजगार सृजन और पूंजी निवेश के माध्यम से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए बनाया गया था।
अगर कोई विदेशी नागरिक अमेरिका के संकटग्रस्त रोजगार क्षेत्रों में 9 करोड़ रुपये तक का निवेश और कम से कम 10 लोगों को रोजगार देता है, उसे EB-5 वीजा दिया जाता था। ट्रंप शुरू से इस वीजा के आलोचक रहे हैं।
वजह
क्या लाई जा रही है योजना?
वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि गोल्ड कार्ड के बदले मिलने वाले पैसे सीधे अमेरिकी सरकार को दिए जाएंगे, जो इसे आसान बनाएगा।
वहीं, ट्रंप ने कहा, "गोल्ड कार्ड योजना के जरिए जुटाए गए धन का उपयोग अमेरिकी वित्तीय घाटे को कम करने के लिए किया जाएगा। वे अमेरिका में निवेश कर सकते हैं और हम उस पैसे का उपयोग अपने घाटे को कम करने के लिए कर सकते हैं।"
अंतर
EB-5 वीजा से कितना अलग है गोल्ड कार्ड?
EB-5 में रोजगार सृजन करने वाले उपक्रमों में निवेश करना और एक निश्चित लोगों को रोजगार देना जरूरी होता है, लेकिन गोल्ड कार्ड में ऐसा नहीं है।
गोल्ड कार्ड कार्यक्रम मुख्य रूप से अमेरिकी सरकार को प्रत्यक्ष भुगतान पर केंद्रित है।
हालांकि, योजना को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रंप ने कहा, "यह कुछ हद तक ग्रीन कार्ड जैसा है, लेकिन इसमें उच्च स्तर की परिष्कृतता है।"