LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एलन मस्क बोले- DOGE के कारण मिल रही मारने की धमकी 
एलन मस्क को DOGE के कारण जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एलन मस्क बोले- DOGE के कारण मिल रही मारने की धमकी 

लेखन गजेंद्र
Feb 27, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में अरबपति उद्योगपति और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने भी भाग लिया। इस दौरान ट्रंप ने उनसे DOGE के कामकाज के बारे में और कटौतियों पर जानकारी देने के लिए कहा। तब मस्क ने बताया कि वह सरकार के साथ जुड़कर जो कार्य कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें जान से मारने की काफी धमकियां मिल रही हैं।

प्रशंसा

ट्रंप ने प्रशंसा करते हुए मस्क को अपने विचार रखने को कहा

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "आपको पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। वह एक बहुत ही सफल व्यक्ति रहे हैं। वह वाकई बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें अपना कारोबार चलाना है। कई मायनों में, वे कहते हैं, "आप यह कैसे करते हैं?" और, आप जानते हैं, वह बहुत त्याग कर रहे हैं और बहुत प्रशंसा पा रहे हैं। उन्हें मार भी खानी पड़ रही है। और हम यही उम्मीद करते हैं और यही तरीका है।"

बयान

मस्क ने क्या कहा?

ट्रंप के आमंत्रित करने पर मस्क ने खड़े होकर कहा, "यह वास्तव में सुनने में जितना अजीब लगता है, यह लगभग उस काम का शाब्दिक वर्णन है जो DOGE टीम कर रही है, वह सरकारी कंप्यूटर सिस्टम को ठीक करने में मदद कर रही है। इनमें से कई सिस्टम बेहद पुराने हैं। सिस्टम में बहुत सारी गलतियां हैं। सॉफ़्टवेयर काम नहीं करता। इसलिए, हम वास्तव में तकनीकी सहायता कर रहे हैं। यह विडंबना है, लेकिन यह सच है।"

धमकी

मुझे मिल रही धमकियां- मस्क

मस्क ने कहा कि उनका लक्ष्य घाटे की समस्या का समाधान करना है और अगर ऐसा नहीं किया तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और मुझे बहुत सारी मौत की धमकियां मिल रही हैं।हम एक देश के रूप में 2 खरब डॉलर के घाटे को बर्दाश्त नहीं कर सकते।" मस्क ने कहा कि DOGE परिपूर्ण नहीं होगा और गलतियां करेगा, लेकिन हम सब उसे ठीक कर देंगे।

बयान

ट्रंप ने कहा, जो मस्क को पसंद नहीं करेगा उसे बाहर निकाल देंगे

इस दौरान ट्रंप ने अपने कैबिनेट के सदस्यों से कहा कि यहां कोई ऐसा है जो कोई एलन से खुश नहीं है, अगर कोई है, तो उसे यहां से बाहर निकाल दिया जाएगा।" ट्रंप ने कहा, "उनके मन में एलन के लिए बहुत सम्मान है। और कुछ लोग थोड़ा असहमत भी हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं, ज़्यादातर मामलों में, मुझे लगता है कि हर कोई न केवल खुश है, बल्कि रोमांचित भी है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले एलन मस्क