LOADING...
वनडे क्रिकेट: लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार झटका 5 विकेट हाॅल, जानिए आंकड़े
लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार चटकाया 5 विकेट हॉल (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

वनडे क्रिकेट: लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार झटका 5 विकेट हाॅल, जानिए आंकड़े

Aug 22, 2025
05:19 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके वनडे करियर और कंगारू टीम के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही मेहमान प्रोटियाज टीम ने मैच में 84 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही एनगिडी की गेंदबाजी?

एनगिडी ने 278 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कंगारू टीम को 7 रन कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन (1) के रूप में दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने एरोन हार्डी (10), जोश इंग्लिश (87), जेवियर बार्टलेट (8) और एडम जैम्पा (3) को भी एक के बाद एक अपना शिकार बना लिया। एनगिडी ने अपने कोटे के 8.4 ओवर में 1 मेडन के साथ 42 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।

प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है एनगिडी का प्रदर्शन?

एनगिडी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा विकेट कंगारू टीम के खिलाफ ही चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 11 मैचों की 11 पारियों में 16.96 की औसत और 5.03 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट चटकाए हैं। इसमें 1 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल शामिल है। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी टीम के खिलाफ किया है।

करियर

कैसा रहा है एनगिडी का वनडे करियर?

एनगिडी ने फरवरी 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूलैंड्स में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 69 वनडे की 68 पारियों में 28.07 की औसत और 5.79 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनके दोनों 5 विकेट हॉल कंगारू टीम के खिलाफ ही आए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/58 का रहा है।

परिणाम

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह दर्ज की जीत

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक समय टीम के 3 बल्लेबाज 90 रन पर पवेलियन में थे। यहां से मैथ्यू ब्रीट्जके (88) और ट्रिस्टन स्टब्स (74) की पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका 277 रन बनाने में सफल रही। जवाब में इंग्लिश (87) को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। एनगिडी ने कंगारू बल्लेबाजी क्रम को धराशाही कर दिया। ऑस्ट्रेलिया से एडम जैम्पा ने 3 विकेट चटकाए।