एलन मस्क की कंपनी xAI ने ग्रोक AI के लिए लॉन्च किया अलग ऐप
क्या है खबर?
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक के लिए एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है।
इस बारे में खुद मस्क ने 19 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी।
इससे पहले, यूजर्स को ग्रोक का उपयोग करने के लिए एक्स ऐप या वेब प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब एक समर्पित ऐप के जरिए इसे एक्स ऐप के बिना भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उपलब्धता
iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध
ग्रोक ऐप को xAI ने iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है, जिससे दुनियाभर के यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
ऐपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह उपलब्ध नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों या 1-2 दिनों में यह सभी भारतीय यूजर्स के लिए भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
You can now download Grok as its own dedicated app
— Elon Musk (@elonmusk) February 19, 2025
प्रतिस्पर्धा
AI बाजार में xAI की बढ़ती प्रतिस्पर्धा
xAI का यह कदम AI चैटबॉट बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयासों का हिस्सा है।
वर्तमान में चैटबॉट उद्योग में OpenAI के ChatGPT और गूगल के जेमिनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनसे ग्रोक को सीधी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
मस्क ने हमेशा AI तकनीक में नवाचार और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। यह ऐप यूजर्स को तेजी से उत्तर देने, डाटा प्रोसेसिंग और अधिक प्रभावी संचार जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।