ट्रंप ने क्यों टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने की योजना को बताया अनुचित?
क्या है खबर?
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में कारें बेचने और फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रही है, लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह अनुचित लग रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर मस्क भारत में फैक्ट्री बनाते हैं, तो यह अमेरिका के लिए सही नहीं होगा। ट्रंप का मानना है कि भारत विदेशी कारों पर ज्यादा टैक्स लगाता है।
उन्होंने कहा है कि यह व्यापार के मामले में अमेरिका के लिए 'बहुत अनुचित' होगा।
विवाद
भारत में टेस्ला की एंट्री पर विवाद
भारत में विदेशी कारों पर भारी आयात कर लगाया जाता है, जिससे टेस्ला जैसी कंपनियों को मुश्किल होती है। मस्क ने पहले भी इन ऊंचे करों की आलोचना की थी।
हालांकि, भारत सरकार ने हाल ही में नई EV नीति लाई है, जिसमें कंपनियों को फैक्ट्री लगाने पर टैक्स में छूट दी जाएगी।
ट्रंप का कहना है कि अगर मस्क इस योजना के तहत फैक्ट्री लगाते हैं, तो भारत को फायदा होगा, लेकिन अमेरिका को नुकसान उठाना पड़ेगा।
सिस्टम
ट्रंप का पारस्परिक टैरिफ सिस्टम
ट्रंप का मानना है कि दुनिया के कई देश अमेरिकी कंपनियों पर ज्यादा टैरिफ लगाकर फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका भी ऐसा ही करे, तो दूसरे देश अपनी नीतियों पर दोबारा सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विदेशी कार बेचना लगभग नामुमकिन है। ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका भी दूसरे देशों पर उतना ही टैरिफ लगाए, जितना वे अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं।
समय
भारत में कब आएगी टेस्ला?
टेस्ला जल्द भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है और उसने नई दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोलने की योजना बनाई है। कंपनी ने कई पदों के लिए नौकरी के विज्ञापन भी जारी किए हैं।
हालांकि, फिलहाल टेस्ला भारत में कोई कार नहीं बनाती है और उसे स्थानीय निवेश, टैक्स और नियमों से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी पहले से ही सरकार से आयात शुल्क में कटौती और नीतिगत समर्थन की मांग कर रही है।