एलन मस्क की DOGE एजेंसी के 21 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
क्या है खबर?
एलन मस्क द्वारा प्रबंधित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के 21 कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया।
यह एजेंसी के कुल कर्मचारियों का एक तिहाई हिस्सा है। इस्तीफा देने वालों में इंजीनियर, डाटा वैज्ञानिक और उत्पाद प्रबंधक शामिल थे।
उनका कहना है कि मस्क के नेतृत्व में वे जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों की सेवा करना था, लेकिन अब वे सही से काम नहीं कर पा रहे थे।
सवाल
मस्क के नेतृत्व पर उठे सवाल
इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मस्क ने सरकारी संस्थाओं में ऐसे लोगों को रखा जिनके पास जरूरी अनुभव नहीं था।
उनका दावा है कि उन्हें ऐसे इंटरव्यू देने पड़े, जहां उनकी योग्यता से ज्यादा उनके राजनीतिक विचारों पर ध्यान दिया गया।
इसके अलावा, DOGE में कई कर्मचारियों को पहले ही नौकरी से निकाला जा चुका था। अब सवाल यह है कि इन इस्तीफों से मस्क का नेतृत्व और सरकार की कार्यप्रणाली पर क्या असर पड़ेगा।
चिंता
सरकार में हो रहे बदलावों पर चिंता
मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकारी विभागों को छोटा करने और तकनीकी सुधार लाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इस फैसले की आलोचना हो रही है, क्योंकि इससे जरूरी सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
इस्तीफा देने वाले कर्मचारी पहले गूगल और अमेजन जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे और सरकारी टेक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए आए थे। उनका कहना है कि नए बदलावों के कारण उनका काम करना मुश्किल हो गया था।