टेस्ला के निवेशकों ने एलन मस्क पर किया मुकदमा, लगाया यह गंभीर आरोप
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है। टेस्ला के कई शेयरधारक मस्क और कंपनी के बोर्ड पर जानबूझकर संसाधनों को कंपनी से हटाकर मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI की ओर मोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों ने बीते दिन मस्क के 56 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को मंजूरी दी है।
किसने किया है मुकदमा?
टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क और कंपनी के बोर्ड के खिलाफ डेलावेयर में मुकदमा दायर किया है। मुकदमे के वादी में क्लीवलैंड बेकर्स और टीमस्टर्स पेंशन फंड के साथ-साथ टेस्ला की ओर से 2 व्यक्तिगत शेयरधारक, डैनियल हेजन और माइकल गिआम्पिएत्रो शामिल हैं। शेयरधारकों ने आरोप लगाया कि मस्क और बोर्ड ने xAI को लॉन्च करके टेस्ला के प्रति अपने कर्तव्य का उल्लंघन किया। मस्क टेस्ला से दुर्लभ प्रतिभा और संसाधनों को xAI में स्थानांतरित कर रहे हैं।
मस्क पर लगे ये अन्य आरोप
वादी ने CNBC की एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें मस्क ने टेस्ला के लिए निर्धारित हजारों एनवीडिया-निर्मित AI चिप्स को सोशल मीडिया कंपनी में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। बता दें, इस हफ्ते शेयरधारक पहले भी एक मुकदमा मस्क के खिलाफ कर चुके हैं। उस मुकदमे में एक संस्थागत निवेशक ने कंपनी पर मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि मस्क ने अंदरूनी जानकारी का उपयोग करके टेस्ला स्टॉक बेचकर अरबों डॉलर कमाए।