
जियो और स्पेस-X की हुई साझेदारी, जल्द भारत में स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सेवाएं होंगी शुरू
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिए एलन मस्क की स्पेस-X से हाथ मिलाया है। साझेदारी के तहत जियो, स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाओं को अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क में शामिल करेगा।
हालांकि, यह समझौता तभी पूरी तरह लागू होगा जब स्पेस-X को भारत में जरूरी मंजूरी मिल जाएगी।
जियो के CEO मैथ्यू ओमन ने कहा कि यह कदम दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने और भारत की डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए अहम साबित होगा।
फायदा
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?
रिलायंस जियो अपने ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स के जरिए स्टारलिंक उपकरण उपलब्ध कराएगा, जिससे ग्राहक आसानी से हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं ले सकेंगे।
इंस्टॉलेशन और ग्राहक सहायता के लिए भी व्यवस्था करेगी, ताकि लोगों को कनेक्टिविटी में कोई परेशानी न हो। यह सेवा खासतौर पर उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगी, जहां अब तक ब्रॉडबैंड सुविधाएं सीमित थीं।
स्टारलिंक के जुड़ने से जियो की मौजूदा सेवाओं, जैसे जियोएयरफाइबर और जियोफाइबर, को और मजबूती मिलेगी।
साझेदारी
एयरटेल ने भी की साझेदारी
रिलायंस जियो के अलावा भारती एयरटेल ने भी भारत में स्पेस-X के साथ समझौता किया है।
इस साझेदारी के तहत एयरटेल, स्टारलिंक सेवाओं को अपने ग्राहकों और व्यापारिक यूजर्स तक पहुंचाएगा। खासकर ग्रामीण इलाकों में स्कूलों, अस्पतालों और संस्थानों को जोड़ने के लिए यह सेवा अहम साबित होगी।
एयरटेल और स्पेस-X यह भी देख रहे हैं कि किस तरह स्टारलिंक, एयरटेल के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकता है, ताकि देशभर में इंटरनेट सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Jio Platforms Limited (JPL) announced an agreement with SpaceX to offer Starlink's broadband internet services to its customers in India. pic.twitter.com/1QUzlKli6Y
— ANI (@ANI) March 12, 2025