सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर एलन मस्क और डेनिश अंतरिक्ष यात्री के बीच हुई बहस
क्या है खबर?
एलन मस्क और डेनमार्क के अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेनसेन के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
मस्क ने दावा किया कि जो बाइडन प्रशासन ने अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर छोड़ दिया था।
मोगेनसेन ने इस दावे को झूठा बताते हुए मस्क पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। मस्क ने जवाब में मोगेनसेन को 'मंदबुद्धि' कहा और दावा किया कि स्पेस-X उन्हें महीनों पहले वापस ला सकता था।
मिशन
नासा का फैसला और मिशन में देरी
विलियम्स और विल्मोर जून, 2024 में बोइंग स्टारलाइनर से ISS गए थे। यह मिशन केवल 8 दिनों के लिए था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण स्टारलाइनर को बिना चालक दल वापस भेजना पड़ा।
इसके बाद नासा ने स्पेस-X को इन अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की जिम्मेदारी दी। उनकी वापसी पहले फरवरी, 2025 में तय थी, लेकिन फिर यह मार्च तक टल गया।
मस्क के दावे के बावजूद, स्पेस-X ने खुद अभी तक कोई अलग बचाव योजना नहीं बताई है।
जवाब
मोगेनसेन का जवाब और हकीकत
मोगेनसेन ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि वह उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हैं, लेकिन यह दावा झूठा है। उन्होंने कहा कि विल्मोर और विलियम्स की वापसी क्रू-9 मिशन से तय थी और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना गलत है।
उन्होंने मस्क से पूछा कि अगर वह सच में जल्दी वापसी चाहते थे, तो अब तक कोई बचाव मिशन क्यों नहीं भेजा गया? उन्होंने ने बताया कि वे उसी ड्रैगन कैप्सूल से लौटेंगे, जो सितंबर से ISS पर है।