जियो सिम हो गया चोरी? ऐसे आसानी से कर सकते हैं ब्लॉक
क्या है खबर?
आज के समय में हमारे स्मार्टफोन के समान ही सिम कार्ड भी एक जरूरी उपकरण है।
ऐसे में सिम कार्ड का खो जाना या चोरी हो जाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी समस्या हो सकती है, क्योंकि इसमें हमारे पहचान से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं, जिसका कोई गलत आदमी दुरुपयोग कर सकता है।
किसी भी ऐसे हालात से निपटने के लिए टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को सिम ब्लॉक करने की सुविधा देती है।
प्रक्रिया
जियो सिम ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें?
जियो सिम को ऑनलाइन ब्लॉक करने के लिए जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जरूरी विवरण को दर्ज करके अकाउंट लॉगिन करें।
इसके बाद पेज के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद 'माय अकाउंट' विकल्प पर क्लिक करें और फिर 'सेटिंग्स' आइकन पर क्लिक करके 'सस्पेंड एंड रिज्यूम' विकल्प को चुनें।
अब वह वजह चुनें, जिस वजह से आप सिम को ब्लॉक कर रहे हैं और 'सस्पेंड' बटन पर क्लिक करें। 15 मिनट में सिम ब्लॉक हो जाएगा।
प्रक्रिया
कॉल से जियो सिम कैसे ब्लॉक करें?
जियो सिम को ब्लॉक करने के लिए किसी दूसरे जियो सिम से 199 पर कॉल करें और ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनें।
इसके बाद अधिकारी से होने पर उनसे अपना नंबर ब्लॉक करने का अनुरोध करें। गैर जियो नंबर से 1800-88-99999 पर कॉल करके आप जियो सिम ब्लॉक कर सकते हैं।
यहां भी एयरटेल ग्राहक सेवा अधिकारी से अपनी परेशानी बताकर नंबर ब्लॉक करने के लिए अनुरोध करें।