मार्केटिंग कॉल से हैं परेशान? अपने एयरटेल नंबर पर ऐसे एक्टिवेट करें DND
मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज के दौर में लगभग सभी लोग करते हैं। फोन को पास में रखने के कारण कई बार लोगों को टेलीमार्केटिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के कारण परेशान होना पड़ता है, क्योंकि ये काम के बीच अवरोध डालते हैं। हालांकि, टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल अपने यूजर्स को टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से छुटकारा पाने के लिए डू नॉट डिस्टर्ब (DND) फीचर उपलब्ध कराती है। यूजर्स आसानी से एयरटेल सिम में DND एक्टिवेट कर सकते हैं।
एयरटेल नंबर पर DND ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?
ऑनलाइन तरीके से एयरटेल नंबर पर DND एक्टिवेट करने के लिए एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां क्लिक हियर बटन पर क्लिक करके एयरटेल मोबाइल सर्विसेज लिंक का चयन करें और अपना एयरटेल नंबर दर्ज करें। इसके बाद गेट OTP पासवर्ड पर क्लिक करें और वह OTP दर्ज करें जो आपके फोन पर SMS के रूप में गया है। अब स्क्रीन पर दिख रहे स्टॉप ऑल पर क्लिक करें और सबमिट करें। आपके नंबर DND एक्टिवेट हो जाएगा।
SMS से DND कैसे एक्टिवेट करें?
SMS के जरिए एयरटेल नंबर पर DND एक्टिवेट करने के लिए फोन का मैसेजिंग ऐप ओपन करें और एक नया मैसेज क्रिएट करें। यदि आप सभी मार्केटिंग कॉल को रोकने के लिए फुल DND एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो मैसेज के मुख्य भाग में "START 0" लिखें और उसे 1909 पर भेज दें। आपके DND एक्टिवेशन के संबंध में एयरटेल आपको एक पुष्टिकरण मैसेज भेजेगी। 1909 पर कॉल करने भी DND एक्टिवेट किया जा सकता है।