घर बैठ कर सकते हैं अपने जियो नंबर का दोबारा वेरीफिकेशन, यहां जानिए तरीका
टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो के भारत में सबसे अधिक यूजर्स हैं। कंपनी अपने कुछ यूजर्स को सरकार द्वारा जारी किसी फोटो पहचान पत्र का उपयोग करके अपने फोन नंबर को फिर से सत्यापित करने के लिए कह सकती है। यह कोई नियमित जांच नहीं है और ऐसा केवल उन्हीं यूजर्स के लिए कहा जाएगा, जिन्होंने सिम खरीदते वक्त आधार कार्ड का उपयोग नहीं किया था। कंपनी जिन ग्राहकों को दोबारा वेरिफिकेशन की जरूरत है उन्हें मैसेज भेज रही है।
जियो नंबर का दोबारा सत्यापन कैसे करें?
अपने जियो नंबर का दोबारा सत्यापन करने के लिए सबसे पहले अपने हैंडसेट पर मायजियो ऐप को डाउनलोड करें और जियो नंबर का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद ऊपर कार्ड पर टैप करें जिस पर 'री वेरिफिकेशन पेंडिंग' लिखा है। अब प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्ड के नीचे 'वेरिफाई अगेन नाउ' बटन पर टैप करें। अगली स्क्रीन पर जियो बताएगा कि आपके नंबर के लिए री-वेरिफिकेशन कैसे कर सकते हैं।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
अब आपको अपना आधार सत्यापित करना होगा या कोई अन्य सरकारी पहचान प्रमाण अपलोड करना होगा। आधार के माध्यम से वेरिफिकेशन करने के लिए आपको अपना आधार दर्ज करके आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गए OTP को दर्ज करना होगा। इसके बाद ऐप को इन-बिल्ट कैमरे से अपनी तस्वीर क्लिक करने की आवश्यकता होगी। तस्वीर अपलोड होने के बाद सबमिट बटन दबाएं अंत में आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।