Page Loader
आईफोन पर ई-सिम का करें उपयोग, ऐसे घर बैठे कर सकते हैं प्राप्त 
आईफोन पर ई-सिम का उपयोग आसानी से कर सकते हैं

आईफोन पर ई-सिम का करें उपयोग, ऐसे घर बैठे कर सकते हैं प्राप्त 

Mar 21, 2024
06:12 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपने आईफोन यूजर्स को फिजिकल सिम के साथ-साथ ई-सिम उपयोग करने को भी सुविधा देती है। ई-सिम की सुविधा फिजिकल सिम के अपेक्षा सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित है। ई-सिम पर स्विच करना पहले के समय में कठिन होता था, लेकिन अब रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने ई-सिम पर स्विच करने का तरीका पहले से आसान बना दिया है। आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ई-सिम को प्राप्त कर सकते हैं।

प्रक्रिया

जियो यूजर्स आईफोन पर ई-सिम कैसे प्राप्त करें?

अपने आईफोन में जियो का ई-सिम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन से मैसेज बॉक्स में GETEIMEIDIMEI टाइप करें और इसे 199 पर भेजें। मैसेज भेजने के बाद पुष्टि करने के लिए उसी नंबर पर '1' लिखकर भेजें। इसके बाद आपको एक कॉल आएगा। कॉल को पिक कर '1' दबाएं और अंत में आपको मैसेज मिलेगा, जिस पर टैप कर जियो सिम को ई-सिम में बदलने की प्रक्रिया पूरी करें।

प्रक्रिया

एयरटेल यूजर्स आईफोन पर ई-सिम कैसे प्राप्त करें?

एयरटेल ई-सिम के लिए आईफोन में एयरटेल ऐप खोलें और 'अपग्रेड टू ई-सिम' पर टैप करें। अब अपना फोन नंबर दर्ज करें और डिवाइस चुनें और आईफोन का 32 अंकों का EID नंबर दर्ज करें। इसके बाद 'गेट ई-सिम वाया OTP' पर टैप करें और OTP दर्ज कर ई-सिम अनुरोध सबमिट करना जारी रखें। इसके स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें आपका फिजिकल सिम ई-सिम में बदल जाएगा।