
अपने स्मार्टफोन की बैटरी को स्वस्थ कैसे रखें?
क्या है खबर?
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन स्मार्टफोन का लगातार चलना उसकी बैटरी पर निर्भर करता है। कई बार हम अनजाने में ऐसी चीजें करते हैं, जो बैटरी की उम्र को नुकसान पहुंचाती हैं। बिना थर्ड-पार्टी ऐप्स के भी कुछ आसान उपाय अपनाकर बैटरी की सेहत बरकरार रखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी को कैसे लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है।
#1
स्क्रीन ब्राइटनेस और ऐप्स की जांच है जरूरी
सबसे पहले स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखें और स्क्रीन टाइमआउट सेटिंग को छोटा रखें। इससे बैटरी की खपत कम होती है। इसके साथ ही, ऐसे ऐप जो बैकग्राउंड में चलते हैं, वे बैटरी खत्म करते रहते हैं, इसलिए समय-समय पर उन्हें बंद करते रहें। बैकग्राउंड डाटा की अनुमति भी सीमित करें, खासतौर पर उन ऐप्स के लिए जिनकी जरूरत नहीं है। इससे फोन की बैटरी धीरे-धीरे खत्म नहीं होती।
#2
पावर सेविंग मोड और सॉफ्टवेयर अपडेट करें
बैटरी बचाने के लिए फोन में मौजूद पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। यह फोन के कुछ फीचर्स को सीमित कर देता है, जिससे बैटरी ज्यादा समय तक चलती है। इसके अलावा, सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहना भी जरूरी है। नए अपडेट में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े कई सुधार आते हैं, जो फोन को बेहतर और स्थिर बनाते हैं।
#3
तापमान और रख-रखाव का ध्यान रखें
फोन को बहुत ज्यादा गर्म या ठंडी जगह पर रखने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। सीधे धूप में या बहुत ठंडे वातावरण में रखने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि फोन को सामान्य तापमान में रखें। जब फोन का तापमान बहुत बढ़ जाए, तो कुछ समय के लिए उसे इस्तेमाल न करें। इससे बैटरी की सेहत लंबे समय तक बनी रहेगी और फोन की उम्र भी बढ़ेगी।