Page Loader
बाइक की सर्विसिंग में ये लापरवाही पड़ सकती है भारी
खराब ऑयल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है

बाइक की सर्विसिंग में ये लापरवाही पड़ सकती है भारी

Jul 04, 2025
08:52 am

क्या है खबर?

बाइक की सही समय पर सर्विसिंग कराना उसकी उम्र और परफॉर्मेंस के लिए जरूरी होता है, लेकिन कई बार लोग या तो सर्विसिंग टाल देते हैं या जल्दबाजी में कुछ जरूरी चीजें नजरअंदाज कर देते हैं। इससे बाइक की सेफ्टी और माइलेज पर असर पड़ता है। छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़े खर्च का कारण बन सकती हैं। आइए जानते हैं बाइक सर्विसिंग में कौन-सी सामान्य गलतियां लोग करते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।

#1

इंजन ऑयल और फिल्टर बदलवाना भूल जाते हैं लोग

कई लोग बाइक सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल की स्थिति चेक नहीं कराते या उसे बदलवाने में टालमटोल करते हैं। खराब ऑयल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है और बाइक की परफॉर्मेंस बिगड़ सकती है। इसके साथ-साथ एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर को भी समय-समय पर साफ या बदलवाना चाहिए, नहीं तो बाइक का माइलेज गिर सकता है। इसलिए सर्विसिंग के समय इन छोटी चीजों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

#2

ब्रेक, चेन और टायर की हालत को नजरअंदाज करना 

अक्सर लोग सर्विसिंग के दौरान ब्रेक की जांच नहीं करवाते या चेन को लुब्रिकेट नहीं कराते। इससे सफर के दौरान सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसके अलावा, टायरों का ग्रिप और हवा का दबाव भी नियमित रूप से चेक कराना चाहिए। कई बार पुराने टायर स्लिप होने लगते हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इन चीजों को नजरअंदाज करना बाइक की सेफ्टी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

#3

 लोकल गैरेज में काम कराने से बचें

कई लोग सिर्फ पैसे बचाने के चक्कर में बिना जांच किए लोकल गैर-कंपनी गैरेज में बाइक की सर्विसिंग करा लेते हैं। इससे गलत स्पेयर पार्ट्स लगने या घटिया काम होने का खतरा रहता है। हमेशा विश्वसनीय और अच्छे मैकेनिक के पास ही बाइक की सर्विस करानी चाहिए। अगर आपकी बाइक अभी वारंटी में है, तो अधिकृत सर्विस सेंटर में ही जाना फायदेमंद रहता है। इससे गारंटी और बाइक की हालत दोनों सुरक्षित रहती हैं।