Page Loader
कार बीमा लेते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
बहुत से लोग बिना शर्तें पढ़े बीमा ले लेते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

कार बीमा लेते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Jul 04, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

जब आप नई कार खरीदते हैं या पुरानी का रेनोवेशन करवाते हैं, तो बीमा लेना जरूरी होता है। हालांकि, बहुत से लोग बिना शर्तें पढ़े बीमा ले लेते हैं, जिससे बाद में क्लेम करने में दिक्कत आती है। कई बार जरूरी बातें पॉलिसी में लिखी होती हैं, लेकिन हम नजरअंदाज कर देते हैं। इससे नुकसान की स्थिति में बीमा कंपनी पैसा देने से मना कर सकती है। आइए जानते हैं कार बीमा लेते समय किन शर्तों को जरूर पढ़ना चाहिए।

 कवर 

बीमा में क्या-क्या कवर होता है, ये जानना जरूरी

बीमा लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि वह क्या-क्या नुकसान कवर करता है। कुछ पॉलिसी सिर्फ थर्ड पार्टी को हुए नुकसान तक सीमित होती हैं, जबकि कुछ में आपकी कार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं होती। आपको ध्यान देना चाहिए कि बीमा में दुर्घटना, चोरी, बाढ़, आग या दंगे जैसी घटनाएं शामिल हैं या नहीं। सही कवरेज समझकर ही आप अपने लिए बेहतर बीमा चुन सकते हैं।

 क्लेम 

कब बीमा क्लेम नहीं मिलेगा, यह भी पढ़ना जरूरी

बीमा पॉलिसी में कुछ बातें साफ-साफ लिखी होती हैं कि किन हालात में बीमा नहीं मिलेगा। जैसे अगर शराब पीकर गाड़ी चलाई गई हो, या ड्राइवर के पास लाइसेंस न हो। इसके अलावा, अगर गाड़ी बिना बीमा अवधि के चलाई जा रही हो या गैर-अधिकृत गैरेज में रिपेयर करवाई गई हो, तो भी क्लेम खारिज हो सकता है। इसलिए ऐसी शर्तों को पढ़ना जरूरी है, ताकि बाद में परेशानी न हो।

 प्रीमियम 

IDV, बोनस और प्रीमियम की जानकारी समझें

बीमा खरीदते समय केवल प्रीमियम कम होने पर ही ध्यान न दें, बल्कि यह भी देखें कि बीमित मूल्य (IDV) कितना है। यह तय करता है कि नुकसान होने पर आपको कितना पैसा मिलेगा। इसके साथ ही नो-क्लेम बोनस (NCB) की जानकारी भी जरूर लें, जिससे अगले साल प्रीमियम में छूट मिलती है। इन सभी छोटी-छोटी बातों को जानकर आप एक सही और फायदे वाला बीमा प्लान चुन सकते हैं।