जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला एज 30 प्रो स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
मोटोरोला स्मार्टफोन बाजार में अपने पहले 2022 फ्लैगशिप लाइनअप को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
इस लाइन-अप में एज 30 प्रो, एज 30 अल्ट्रा और अन्य कई मॉडल शामिल हैं जिनके नाम की घोषणा नहीं हुई है।
जहां एज 30 स्मार्टफोन अनगिनत लीक्स और अफवाहों के घिरा रहा है, वहीं एज 30 अल्ट्रा के बारे में पहली बार कोई अपडेट मिला है।
इससे पता चला है कि एज 30 अल्ट्रा स्टाइलस (Stylus) के साथ आ सकता है।
रिपोर्ट
मोटोरोला 30 अल्ट्रा में मिल सकता है स्मार्ट फोलियो केस
टिपस्टर इवान ब्लास ने बताया है कि एज 30 अल्ट्रा को स्टाइलस और स्मार्ट फोलियो केस के साथ लाया जा सकता है।
इवान के लीक से यह भी पता चला है कि स्टाइलस और फोलियो केस केवल अल्ट्रा मॉडल तक ही सीमित नहीं होगा।
मोटोरोला 24 फरवरी को अपने एक एज डिवाइस को लॉन्च करेगी, लेकिन यह डिवाइस कौन सा होगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें, एज 30 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी S22 को टक्कर दे सकता है।
डिस्प्ले
मोटो एज 30 प्रो में है OLED FHD+ डिस्प्ले
मोटो एज 30 प्रो में 2400×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 576Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जाएगा।
इस फोन के डिस्प्ले में 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमेट और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा।
इसके साथ ही, मोटो एज 30 प्रो के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा
मोटोरोला एज 30 प्रो में होगा 50MP का मुख्य कैमरा
मोटोरोला एज 30 प्रो के पीछे तीन कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें 50MP का प्राइमरी OV50A40 सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर होगा।
स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सामने की तरफ 60MP का सेंसर शामिल होगा।
कहा जा रहा है कि आगामी मोटोरोला डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होगा।
जानकारी
मोटो एज X30 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है मोटोरोला एज 30 प्रो
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो एज X30 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। एज X30 को कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इससे पहले एक ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट ने भी इस बात की पुष्टि की थी।