120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुई रेडमी K50 सीरीज, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
रेडमी ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन्स रेडमी K50 गेमिंग एडिशन और रेडमी K50 AMG F1 चैंपियन एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है।
इन स्मार्टफोन्स को बुधवार (16 फरवरी) को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च किया गया है।
दोनों स्मार्टफोन्स में OLED डिस्प्ले, क्वॉड JBL स्पीकर, साइबरइंजन अल्ट्रा-वाइडबैंड X-एक्सिस मोटर और एक एक्सक्लूसिव गेमिंग एंटीना मिलता है।
रेडमी K50 AMG F1 चैंपियन एडिशन का डिजाइन मर्सिडीज-AMG फॉर्मूला 1 रेसिंग कार से प्रेरित है।
डिजाइन और डिस्प्ले
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन में HD+ AMOLED डिस्प्ले
रेडमी के दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन, रैम और स्टोरेज के अलावा बाकी सारे फीचर्स समान ही हैं।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।
रेडमी K50 AMG F1 चैंपियन एडिशन का डिजाइन मर्सिडीज-AMG फॉर्मूला 1 रेसिंग कार से प्रेरित है। इसमें ग्रीन एक्सेंट, कार्बन फाइबर टेक्सचर और चेकर्ड फ्लैग पैटर्न एलिमेंट्स मिलते हैं।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन्स में मिलेगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
दोनों स्मार्टफोन्स में IO टर्बो के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।
कंपनी का कहना है कि फोन्स में ड्यूल वीसी कूलिंग के साथ 4,860mm स्क्वेयर हीट डिसिपेशन एरिया मिलता है।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया हैं।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन, एंड्रायड 12-आधारित MIUI 13 काम करता है।
इस फोन का डाइमेंशन 162.5x76.7mm, मोटाई 8.5mm और वजन 210 ग्राम है।
कैमरा
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन में 64MP का मुख्य कैमरा
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स दिए गए है, जिसमें 6P लेंस के साथ 64MP का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो शूटर है।
रेडमी K50 के कैमरा सेटअप में फ्लिकर सेंसर भी मिलता है।
सेल्फी के लिए इसमें 20MP का सोनी IMX596 सेंसर है।
फोन में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटिक कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
बैटरी
रेडमी K50 में दी गई है 4,700mAh की बैटरी
दोनों स्मार्टफोन्स में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,700mAh की दी गई है।
कंपनी ने दावा किया गया है कि यह 17 मिनट में फोन को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
कनेक्टिविटी के लिए K50 गेमिंग फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS/NFC, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन में मैग्नेटिक पावर पॉप-अप शोल्डर की 2.0 और साइबरइंजन अल्ट्रा-वाइडबैंड X-एक्सिस मोटर शामिल हैं।
कीमत
इतनी होगी रेडमी K50 गेमिंग एडिशन की कीमत
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,000 रुपये), 12GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,600 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 (लगभग 46,000 रुपये) है।
यह स्मार्टफोन्स तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, ब्लू और सिल्वर में आते हैं।
वहीं, रेडमी K50 AMG F1 चैंपियन एडिशन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत CNY 4,199 (लगभग 49,700 रुपये) है।