रैपिडो की 'बाइक पिंक' सेवा कर्नाटक में होगी लॉन्च, 25,000 महिलाओं को मिलेगी नौकरी
क्या है खबर?
बाइक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो इस साल कर्नाटक में महिलाओं के लिए विशेष बाइक-टैक्सी सेवा 'बाइक पिंक' शुरू करने वाली है।
यह सेवा महिलाओं द्वारा चलाई जाएगी और इससे 25,000 नौकरियां बनने की उम्मीद है। कंपनी पहले ही चेन्नई में इस सेवा की शुरुआत कर चुकी है।
शुरुआती चरण में, वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रही महिला ड्राइवरों को 25 इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएंगी, जिससे वे आसानी से काम शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रशिक्षण
महिला ड्राइवरों के लिए सुरक्षा और प्रशिक्षण
रैपिडो महिला बाइक ड्राइवरों को बेहतर सुरक्षा और ड्राइविंग कौशल सिखाने के लिए गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी।
कंपनी का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन का साधन देना है। इसके अलावा, रैपिडो कोलकाता में भी इलेक्ट्रिक बाइक-टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।
इस पहल से महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा और महिला ड्राइवरों के लिए कमाई के नए अवसर खुलेंगे।
पहल
अन्य कंपनियां भी ला रही हैं नई पहल
रैपिडो के अलावा, उबर ने भी दिसंबर, 2024 में बेंगलुरु में महिलाओं के लिए 'मोटो वूमेन' नाम की बाइक-टैक्सी सेवा शुरू की थी।
इसका मकसद महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक सफर उपलब्ध कराना और महिला ड्राइवरों को कमाई का मौका देना है।
भारत के कई शहरों में बाइक-टैक्सी कंपनियां अब सिर्फ यात्रा सेवाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नई योजनाएं भी ला रही हैं।