जोमैटो के 'चीफ ऑफ स्टाफ' पद के लिए आए 10,000 से अधिक आवेदन
जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल अपने लिए एक 'चीफ ऑफ स्टाफ' की तलाश कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया था। इसी से जुड़ा अपडेट साझा करते हुए गोयल ने आज (21 नवंबर) बताया है कि अब तक इस नौकरी के लिए उनके पास 10,000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस नौकरी के लिए चुने जाने वाले व्यक्ति को 1 साल कोई वेतन नहीं मिलेगा।
गोयल ने आज अपडेट में क्या कहा?
गोयल ने चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए की जा रही भर्ती प्रक्रिया के बारे में अपडेट साझा करते हुए बताया कि जो आवेदन आए हैं उनमें से कई अच्छे और विचारशील हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं, जिनके पास पूरा पैसा है, कुछ के पास थोड़ा पैसा है, कुछ कहते हैं कि उनके पास पैसा नहीं है, और कुछ वाकई में पैसे के बिना हैं। उन्होंने बताया कि वे आज शाम 06:00 बजे तक आवेदन स्वीकार करना बंद कर देंगे।
यहां देखें गोयल का पोस्ट
पहले साल नहीं मिलेगा कोई वेतन
जोमैटो के चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए चुने गए व्यक्ति को पहले साल कोई वेतन नहीं मिलेगा। इसके बजाय, उन्हें 20 लाख रुपये देने होंगे, जो पूरी तरह से फीडिंग इंडिया को दान किए जाएंगे। इसके साथ ही चुने गए व्यक्ति को कंपनी की तरफ से अपनी पसंद की चैरिटी को 50 लाख रुपये का योगदान देने को मिलेगा। गोयल ने बताया है कि दूसरे साल से उन्हें सामान्य वेतन मिलेगा, जो 50 लाख रुपये से अधिक होगा।
कैसे करें आवेदन?
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको d@zomato.com पर 200 शब्दों का कवर लेटर भेजना होगा और रिज्यूमे भेजने की जरूरत नहीं है। कवर लेटर में अपनी बात को 200 शब्दों के अंदर साफ-साफ बताना होगा। गोयल ने कहा कि कंपनी इस भूमिका के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती है, जिनके पास सीखने की मानसिकता हो, न कि केवल अच्छे रिज्यूमे वाले उम्मीदवारों को। आवेदन आज शाम 06:00 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे।