जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने शुरू की 'कॉन्टिन्यू' नामक नई कंपनी
जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने स्वास्थ्य और मानसिक सेहत पर ध्यान देने के लिए 'कॉन्टिन्यू' नामक एक नई कंपनी शुरू की है। इसकी वेबसाइट (www.continue.com) को 'अल्टीमेट हेल्थ ट्रैकर' बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। यह वेबसाइट फिलहाल गुप्त मोड में है और इसे अपस्लोप एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत पंजीकृत किया गया है, जो इस साल अप्रैल में स्थापित हुई थी।
कॉन्टिन्यू कौन-कौन हैं शामिल?
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की फाइलिंग के अनुसार, 'कॉन्टिन्यू' में गोयल निदेशक हैं और जोमैटो के 2 कर्मचारी मेहता और सिमरनदीप सिंह को अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। आकृति जोमैटो में लगभग 7 वर्षों से और सिमरनदीप 6 साल से काम कर रहे हैं। इसके अलावा, जोमैटो और ब्लिंकिट के पूर्व डिजाइन प्रमुख आशीष गोयल भी 'कॉन्टिन्यू' का हिस्सा होंगे, लेकिन उनकी भूमिका क्या होगी यह अभी तक साफ नहीं है।
कॉन्टिन्यू है गोयल का निजी उद्यम
कॉन्टिन्यू गोयल का एक निजी उद्यम है। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी और चुकता पूंजी दोनों 50 लाख रुपये हैं। अधिकृत पूंजी वह राशि है, जिसे कंपनी शेयरधारकों को जारी कर सकती है, जबकि चुकता पूंजी वह राशि है, जो शेयरधारकों ने कंपनी को असल में भुगतान की है। मनीकंट्रोल के अनुसार, जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी नए क्षेत्र में नहीं जा रही और अपने 4 मौजूदा व्यवसायों (फूड डिलीवरी, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर, डिस्ट्रिक्ट) पर ही ध्यान देगी।
क्या काम करेगी कंपनी?
गोयल ने कॉन्टिन्यू नामक जो नई कंपनी शुरु की है वह मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देगी। इसमें एक नींद विशेषज्ञ भी शामिल होगा, जो लोगों को नींद की गुणवत्ता सुधारने में मदद करेगा। यह स्वास्थ्य ट्रैकर पोषण, नींद, मानसिक स्वास्थ्य और निवारक स्वास्थ्य पर काम करेगा। गोयल अल्ट्राह्यूमन में भी निवेशक हैं, जो पहनने योग्य उपकरण बनाती है। इसके प्रमुख उपकरण में अल्ट्राह्यूमन रिंग है, जो नींद, हृदय गति और तापमान मापने में मदद करता है।