कर्नाटक: कांग्रेस की नव सत्याग्रह बैठक में उठा अंबेडकर के अपमान का मुद्दा, खड़गे का निशाना
कर्नाटक के बेलगावी में हो रही कांग्रेस की 'नव सत्याग्रह बैठक' में डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाया गया और उनके सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ने की बात कही गई। इस दौरान पार्टी के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भाजपा के लोग हमारे ऊपर झूठा आरोप लगाते हैं कि हमने बाबा साहब का सम्मान नहीं किया। सब को मालूम है कि संसद में जो बाबा साहेब की मूर्ति है उसे 1967 में कांग्रेस ने लगवाई।"
आगे क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने कहा, "मुझ जैसे हज़ारों कार्यकर्ताओं की मांग को मानते हुए इंदिरा जी के कार्यकाल में राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णनजी ने संसद में मुख्य स्थान पर पहली बड़ी मूर्ति बाबा साहेब की ही स्थापित कराई। इसलिए मैं कहता हूं कि भाजपा और RSS वाले झूठ बोलना बंद कर दें।" उन्होंने कहा, "हमने संसद सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान अंबेडकर के बारे में गृह मंत्री (अमित शाह) का घोर अपमानजनक बयान सुना, जिसके लिए हमने आपत्ति जताई, विरोध किया।"
प्रधानमंत्री ने किया आपत्तिजनक बयान का समर्थन- खड़गे
खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्री और सरकार गलती मानने को तैयार नहीं। अमित शाह से माफ़ी और इस्तीफ़ा लेना तो दूर, उल्टा आपत्तिजनक बयान का समर्थन किया। गृह मंत्री के बचाव में प्रधानमंत्री ने बयान जारी किया। राहुल गांधी पर झूठा केस किया। ये आज के हुक्मरान का संविधान और उसके निर्माता के प्रति नज़रिया। परंतु हम किसी से डरनेवाले नहीं ना ही झुकने वाले हैं। हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे।"