अपग्रेड के सह-संस्थापक मयंक कुमार ने प्रबंधक निदेशक पद से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
मुंबई स्थित कंपनी एडटेक अपग्रेड के सह-संस्थापक और प्रबंधक निदेशक (MD) मयंक कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है, जो वैश्विक प्रतिभा पर केंद्रित होगा।
मयंक ने कहा है कि वे कंपनी की रणनीतिक दिशा में सह-संस्थापक, निदेशक और शेयरधारक के रूप में सक्रिय रहेंगे। कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष रोनी स्क्रूवाला अब और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
काम
उनकी नई कंपनी क्या करेगी काम?
मयंक ने बताया है कि वह अपग्रेड के साथ अपनी रणनीतिक भूमिका के अलावा ब्लू कॉलर और वैश्विक प्रतिभा में रुचि रखते हैं।
उनकी नई कंपनी कुशल भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिकों, जैसे नर्सों और वृद्धावस्था देखभाल पेशेवरों, की मदद करेगी, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों, खासकर यूरोप में नौकरी के अवसर ढूंढते हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले नर्सों को यूरोपीय बाजारों में भेजने की योजना बना रहें और फिर अन्य क्षेत्रों में विस्तार करेंगे, जिससे भारत प्रतिभा का प्रमुख स्रोत बन सके।
उद्देश्य
अपग्रेड का नेतृत्व और उद्देश्य
अपग्रेड की स्थापना 2015 में मयंक, स्क्रूवाला और फाल्गुन कोमपल्ली ने की थी। यह कंपनी कार्यकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर छात्रों के लिए अपस्किलिंग पाठ्यक्रम प्रदान करती है।
मयंक ने बताया कि उनकी परिचालन भागीदारी कम हुई है, लेकिन वे अब भी कंपनी की रणनीतिक दिशा में सक्रिय हैं। इसके साथ ही, वे नए विकास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे अपग्रेड को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके।
योजना
IPO लॉन्च करने की योजना
मयंक ने बताया अपग्रेड की योजना अगले 2 वर्षों में IPO लॉन्च करने की है। इसके लिए कंपनी को 75 करोड़ डॉलर (लगभग 6,225 करोड़ रुपये) का राजस्व, 80 प्रतिशत सकल और 15 प्रतिशत शुद्ध लाभ प्राप्त करना होगा।
हाल ही में अपग्रेड ने 4 करोड़ डॉलर (लगभग 336 करोड़ रुपये) जुटाए, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 1.9 अरब डॉलर (लगभग 159 अरब रुपये) हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।