Page Loader
जियो इन यूजर्स को मुफ्त में दे रही है जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन
जियो मुफ्त में दे रही है जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन

जियो इन यूजर्स को मुफ्त में दे रही है जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन

Feb 14, 2025
04:49 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने हॉटस्टार के साथ विलय के बाद जियोहॉटस्टार OTT सेवा की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया है और इसका ऐप भी एंड्रॉयड, iOS, आईपैडOS और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा, जियोहॉटस्टार के नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किए गए हैं, जिससे यूजर्स इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि कुछ यूजर्स को जियोहॉटस्टार की सदस्यता मुफ्त में मिल रही है।

सब्सक्रिप्शन

किन यूजर्स को मिलेगा मुफ्त सब्सक्रिप्शन?

जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास पहले से डिज्नी+ हॉटस्टार या जियोसिनेमा की सक्रिय सदस्यता है। अगर हॉटस्टार की सदस्यता में 18 दिन बचे हैं, तो जियोहॉटस्टार भी 18 दिनों तक सक्रिय रहेगा। इसी तरह, अगर जियोसिनेमा की मासिक या वार्षिक योजना ली गई है, तो वह भी जियोहॉटस्टार में ट्रांसफर हो जाएगी। अगर मोबाइल या ब्रॉडबैंड प्लान के साथ पहले से हॉटस्टार या जियोसिनेमा की प्रीमियम सदस्यता है, तो यह जियोहॉटस्टार पर भी जारी रहेगी।

सेवा

जियोसिनेमा की ऑटोपे सेवा होगी बंद

जियो ने अपने मौजूदा जियोसिनेमा ग्राहकों के लिए ऑटोपे सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है। अगर कोई यूजर जियोसिनेमा की ऑटो-रिन्यूअल योजना पर था, तो अब उसे आगे कोई भुगतान नहीं करना होगा। मौजूदा सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद जियोसिनेमा का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यूजर्स को जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको मुफ्त सदस्यता मिलेगी या नहीं, तो जियोहॉटस्टार ऐप में अपने फोन नंबर या ईमेल से लॉगिन करें।