Page Loader
कोर्ट ने रैपिडो को अल्लू अर्जुन के विवादित विज्ञापन को हटाने का दिया आदेश
अल्लू अर्जुन के विवादित विज्ञापन को हटाने का आदेश

कोर्ट ने रैपिडो को अल्लू अर्जुन के विवादित विज्ञापन को हटाने का दिया आदेश

Dec 06, 2021
10:41 am

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े अभिनेता हैं। साउथ सिनेमा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। अब वह अपने विवादित विज्ञापन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। तेलंगाना की एक अदालत ने बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो को अल्लू के विवादित विज्ञापन को हटाने का आदेश दिया है। अदालत ने माना कि विज्ञापन कथित तौर पर तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की छवि को खराब करने वाला था।

विज्ञापन

कैसा है विज्ञापन?

विज्ञापन में TSRTC की बसों की तुलना रैपिडो की सेवाओं से की गई है। विज्ञापन के तेलुगु संस्करण में अल्लू नजर आए, जबकि इसके हिन्दी संस्करण में रणवीर सिंह को देखा गया था। दोनों संस्करणों में अभिनेताओं ने सड़क किनारे स्थित दुकान मालिकों की भूमिका निभाई, जो लोगों को भीड़-भाड़ वाली बसों की तुलना में रैपिडो बाइक की सवारी करने की सलाह देते हैं। इससे पहले TSRTC ने रैपिडो को नोटिस भेजा था।

शुरुआत

यहां से शुरू हुआ विवाद

तेलुगु विज्ञापन में एक TSRTC बस को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जिससे निगम नाराज हो गया। यहीं से विवाद शुरू हुआ, जो कोर्ट की दहलीज तक जा पहुंचा। हालांकि, कानूनी नोटिस मिलने के बाद रैपिडो ने विज्ञापन में थोड़ा बदलाव किया था। जब कंपनी ने नोटिस मिलने के बाद विज्ञापन वापस नहीं लिया, तो TSRTC ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब सिटी सिविल कोर्ट ने कंपनी और उसके सहयोगियों को विज्ञापन चलाने पर रोक लगा दी है।

ट्विटर पोस्ट

इसी विज्ञापन को लेकर है विवाद

आदेश

यूट्यूब को भी विज्ञापन हटाने का दिया गया आदेश

कोर्ट ने विज्ञापन के ऑरिजनल और संशोधित संस्करण के प्रसारण व वितरण पर रोक लगाई है। यूट्यूब को भी इसे हटाने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आदेश शुक्रवार को आया था, लेकिन रैपिडो के सोशल मीडिया पेजों पर विज्ञापन अभी भी जारी है। TSRTC के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनर ने कहा, "यह (TSRTC) हमारी सामाजिक संपत्ति है। सभी को इसके सुचारू कामकाज को बनाए रखने में मदद करनी चाहिए और इसे बदनाम नहीं करना चाहिए।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हाल में कंपनी ने अल्लू और रणवीर के साथ विज्ञापनों का एक नया सेट जारी किया। इसमें अल्लू और रणवीर को नाइयों के रूप में दिखाया गया है, जो फिर लोगों को ऑटोरिक्शा के बजाय रैपिडो बाइक की सवारी करने की सलाह देते हैं।

ट्विटर पोस्ट

रणवीर का हालिया विज्ञापन

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं अल्लू

अल्लू की फिल्म 'पुष्पा' लंबे समय से चर्चा में है। इसमें अल्लू को एक भयानक दिखने वाले चंदन तस्कर पुष्पा राज के रूप में देखा जाएगा। इसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है। फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी। वह अपनी फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिन्दी रीमेक में एक खास भूमिका निभा सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका कार्तिक आर्यन निभाएंगे।